Elvish Yadav Controversy: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मैक्सटर्न के साथ मारपीट के मामले के बाद अब एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन पर रेव पार्टीज में सांपों के जहर की तस्करी (Elvish Yadav Snake Venom Case) करने के मामले में केस दर्ज है। हालांकि, इसके अलावा भी कई विवादों में उनका नाम शामिल हो चुका है, जिसके कारण उनकी इमेज खराब होती जा रही है। आज हम आपको यूट्यूबर एल्विश यादव के 10 ऐसे ही विवादों के बारे में बताएंगे, जो चर्चा में रहें।
1.
एल्विश यादव का हाल ही में मैक्सटर्स (Elvish Yadav-Maxtern) के साथ मारपीट हुई थी, जिसने लोगों का ध्यान खींचा था। उनकी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
2. एक बार एल्विश यादव ने एक शख्स को रेस्टोरेंट में जोरदार थप्पड़ मारा था। एल्विश यादव का ये वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।
3. एल्विश यादव पर चोरी करने का भी आरोप है। दरअसल, यूट्यूबर पर गुरुग्राम में हुए G-20 सम्मेलन के गमला चोरी करने का आरोप लगा था।
4. खबर है कि यूट्यूबर एल्विश यादव की लड़ाई टीवी के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) से भी हो चुका है।
5. एल्विश यादव की लड़ाई बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) से भी हो चुकी है। जो काफी चर्चा में रही थी।
6. एल्विश यादव की अनबन आसिम रियाज (Elvish Yadav-Asim Riaz) से भी हो चुकी है। उस दौरान एल्विश ने इंस्टा लाइव भी किया था।
7. इस लिस्ट में एल्विश यादव के साथ स्वरा भास्कर (Elvish Yadav-Swara Bhaskar) का नाम भी शामिल है। दरअसल, एल्विश यादव पर स्वरा भास्कर की फिल्म का नेगेटिव कैंपेनिंग करने का आरोप लग चुका है।
8. एल्विश यादव कई लोगों को रोस्ट भी कर चुके हैं, जिसकी वजह से भी वह खबरों में रहे। एक बार उन्होंने कुशा कपिला (Kusha Kapila) और आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) को जमकर रोस्ट किया था।
9. यहां तक कि एल्विश यादव सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ भी कई सारे बातें बोल चुके हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद वो बिग बॉस OTT 2 के विनर हैं।
10. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और ध्रूव राठी (Elvish Yadav-Dhruv Rathee) की भी तू-तू मैं-मैं हो चुकी है।
Hindi News / Entertainment / TV News / Elvish Yadav का करियर बर्बाद! गमला चोरी समेत इन 10 विवादों ने यूट्यूबर की इज्जत का किया ‘फालूदा’