TV न्यूज

‘Yeh Hai Mohabbatein’ में आलिया के सामने आएगी बड़ी मुसीबत, निकल पाना होगा मुश्किल

एक रिपोर्ट के अनुसार, करण इसी समय युग को भल्ला परिवार के खिलाफ खूब भड़काएगा…

Feb 19, 2019 / 07:13 pm

Shaitan Prajapat

yeh hai mohabbatein

मशहूर टीवी शो ‘Yeh Hai Mohabbatein’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। यह शो टीआरपी के मामले में काफी मशक्कत कर रहा है। निर्माता इस शो में नए-नए ट्वीट डाल रहे है। इस शो में हाल ही में एक युग नाम के शख्स की एंट्री हुई है। इस शख्स ने आलिया और भल्ला परिवार की जिंदगी में तूफान ला दिया। खास बात यह है कि युग को आलिया से पहली नजर में प्यार हो गया। वह उसे किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहता है।

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, करण इसी समय युग को भल्ला परिवार के खिलाफ खूब भड़काएगा। करण धीरे-धीरे युग के प्यार को पागलपन में बदल देगा। खबरों के अनुसार आलिया के सामने एक ऐसी मुसीबत आने वाली है जिससे निकल पाना उसके लिए काफी मुश्किल है।

yeh hai mohabbatein

खबरों के अनुसार करण ऐसा प्लान बना रहे है जिसकी वजह से सालों बाद आलिया के सामने उसका अतीत आ जाएगा। आपको बता दें कि सालों पहले आलिया को हासिल करने के लिए आदी ने खुद को खत्म करने की कोशिश की थी। अब करण के छलावे में आकर युग भी आलिया को भी ठीक वैसी ही स्थिति में डालने वाला है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘Yeh Hai Mohabbatein’ में आलिया के सामने आएगी बड़ी मुसीबत, निकल पाना होगा मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.