scriptश्रीकृष्ण का रोल नहीं करना चाहते थे नीतीश भारद्धाज, टालते रहे स्क्रीन टेस्ट | Why Nitish Bharadwaj didn't want to play Krishna role in Mahabharat | Patrika News
TV न्यूज

श्रीकृष्ण का रोल नहीं करना चाहते थे नीतीश भारद्धाज, टालते रहे स्क्रीन टेस्ट

बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण का रोल निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता नीतीश भारद्धाज को सबसे पहले विदुर के रोल के लिए बुलाया गया था। हालांकि बाद में उन्हें श्रीकृष्ण के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया, लेकिन वे टालते रहे। आखिरकार बीआर चोपड़ा की डांट के बाद टेस्ट दिया और ये रोल किया।

Jun 02, 2021 / 08:38 pm

पवन राणा

nitish_bharadwaj.png

मुंबई। बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण का रोल निभा पॉपुलर हुए एक्टर नीतीश भारद्धाज का आज 58वां जन्मदिन है। इस शो से नीतीश को ऐसी पहचान मिली कि आज भी लोग उन्हें श्रीकृष्ण के किरदार में ही देखते हैं। अपने मुस्कुराते हुए चेहरे से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले नीतीश भारद्धाज को इस शो में पहले विदुर के रोल के लिए बुलाया गया था। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि विदुर के रोल के आए नीतिश को कैसे मिला श्रीकृष्ण का रोल:

विदुर के रोल के लिए बुलाया गया
नीतीश भारद्धाज को ‘महाभारत’ में विदुर के रोल के लिए बुलाया गया था। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीतीश ने बताया था,’ जब मैं विदुर के रोल के लिए स्टूडिया गया, तो पहले से विरेन्द्र राजदान विदुर की पोशाक में मेकअप रूम में दिखे। मैनें उनसे कहा कि आप विदुर का रोल कैसे प्ले कर सकते हैं? इसके लिए तो मुझे बुलाया गया है। मैंने ये बात रवि चोपड़ा जी को बताई। उन्होंने कहा कि तुम केवल 23-24 साल के हो। कुछ ही एपिसोड्स में विदुर एक वृद्ध व्यक्ति हो जाएंगे। ये सही नहीं लगेगा। इसके साथ ही मुझे लगा अब मेरा जॉब इस शो में नहीं होगा।’

यह भी पढ़ें : मुकेश खन्ना पर भड़के गजेन्द्र चौहान, Nitish Bharadwaj बोले- असल जिंदगी में भी ‘युद्धिष्ठिर’ ही बनो

अभिमन्यु का रोल चाहते थे
इसके बाद नीतीश को फिर से नकुल और सहदेव के रोल के लिए बुलाया गया, लेकिन एक्टर ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे अभिमन्यु का रोल करना पसंद करेंगे। नीतीश के अनुसार बी आर चोपड़ा उन्हें इस रोल के लिए मनाते रहे। उन्होंने कहा,’वह मुझे नकुल और सहदेव के रोल के लिए मनाते रहे। मैं ये कहता रहा कि मैं ये रोल नहीं करूंगा क्योंकि मुझे महाभारत की कहानी पता है और मैं कुछ और करना चाहता हूं। जब पैकअप होने लगा, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं असल में क्या करना चाहता हूं। मैंने उनको कहा कि मैं अभिमन्यु का रोल करना चाहता हूं। उन्होंने जवाब दिया कि ठीक है, इस बारे में सोचेंगे।’

आखिर श्रीकृष्ण के रोल के हुआ स्क्रीन टेस्ट
कई दिनों बाद तक कोई बात नहीं हुई। फिर एक दिन उन्हें श्रीकृष्ण के लीड रोल के लिए बुलाया गया। इस बारे में नीतीश ने कहा,’मैं कोल्हापुर में मेरी दूसरी मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहा था। मां ने लैंडलाइन पर बात करके बताया कि गूफी पेंटल का फोन आया था, वे कह रहे थे कि कृष्ण के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट लेना चाहते हैं। मैंने मां से कहा कि वे इसके लिए मना कर दें। मां ने अपनी बुद्धि लगाई और गुफी से कह दिया वह अभी कोल्हापुर में शूट कर रहा है और जब वह वापस आएगा, तब इस रोल के बारे में बता दूंगी। इसके बाद एक डबिंग सेशन के दौरान मेरी मुलाकात बीआर चोपड़ा से हो गई। वे बोले,’तुम्हारा प्रॉब्लम क्या है, मैं तुमको स्क्रीन टेस्ट के लिए बुला रहा हूं और तुम टाल रहे हो? तुम चाहते थे कि अच्छा रोल मिले, अब कम से कम स्क्रीन टेस्ट के लिए तो आओ।’

यह भी पढ़ें

डायरेक्टर होने के बावजूद BR Chopra ने नहीं किया था महाभारत का निर्देशन, इंटरव्यू में उस शख्स का बताया था नाम

एक अन्य इंटरव्यू में नीतीश ने कहा था कि श्रीकृष्ण का रोल वे, इसलिए भी नहीं करना चाहते थे कि उन्हें लगता था कि इस रोल के लिए कोई अनुभवी कलाकार होना चाहिए। मैं इसे कैसे कर पाऊंगा। इस उलझन से उन्हें रवि चोपड़ा ने बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि तुम एक अच्छा रोल करना चाहत थे। कृष्ण के किरदार से अच्छा रोल क्या हो सकता है। इस तरह नीतीश भारद्धाज को श्रीकृष्ण का रोल मिला। और इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी देशभर में हो गई। इसी प्रसिद्धि के चलते उन्हें चुनाव लड़ने और एमपी बनने का मौका भी मिला।

Hindi News / Entertainment / TV News / श्रीकृष्ण का रोल नहीं करना चाहते थे नीतीश भारद्धाज, टालते रहे स्क्रीन टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो