![rishi_arora.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/12/26/rishi_arora_7241279-m.jpg)
मिस्ट्री बॉय का क्या है नाम है?
निधि भानुशाली के साख नजर आ रहे इस मिस्ट्री बॉय का नाम ऋषि अरोड़ा है।
![nidhi_2.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/12/26/nidhi_2_7241279-m.jpg)
डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
निधि भानुशाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो ऋषि को डेट नहीं कर रही हैं लेकिन वो उनका वर्क पार्टनर है।
![nidhi_3.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/12/26/nidhi_3_7241279-m.jpg)
बॉयफ्रेंड को लेकर क्या कहा?
निधि भानुशाली ने कहा कि डेटिंग करना ही सब कुछ नही होता है, वो बस सेकेंड्री चीज है। मैं ऋषि के साथ बहुत कम्पेटिबल हूं। मैं उनके साथ अपनी पूरी लाइफ शेयर कर सकती हूं।
![nidhi_4.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/12/26/nidhi_4_7241279-m.jpg)
![nidhi_5.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/12/26/nidhi_5_7241279-m.jpg)
किसी पर बॉयफ्रेंड का ठप्पा नहीं लगाना चाहती
निधि भानुशाली ने बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि वो मेरे दोस्त है और मेरे काफी कुछ हैं। इसके लिए मुझे किसी पर बॉयफ्रेंड नाम का लेबल लगाने की जरूरत नहीं है।
![nidhi_6.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/12/26/nidhi_6_7241279-m.jpg)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का रह चुकी हैं हिस्सा
निधि भानुशाली टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा रह चुकी हैं।
![nidhi_7.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2021/12/26/nidhi_7_7241279-m.jpg)
बोल्ड फोटोज के हैं जलवे
निधि भानुशाली की बोल्ड फोटोज देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ में जमकर कमेंट करते हैं।
यह भी पढ़े – मम्मी करीना कपूर की गोद में हैरान-परेशान दिखे जेह, अपने क्यूट एक्सप्रेशन से जेह ने जीता सबका दिल
यह भी पढ़े – K-pop के सुपरस्टार ग्रुप BTS के 3 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव