TV न्यूज

WHAT! तो क्या मौनी और मोहित के ब्रेकअप की खबर एक अफवाह है ? गोवा में दिखे एकसाथ…

WHAT! तो क्या मौनी और मोहित के ब्रेकअप की खबर एक अफवाह है ? गोवा में दिखे एकसाथ…

Sep 29, 2017 / 01:19 pm

Riya Jain

mouni roy and mohit raina

जैसा की हम सब जानते हैं काफी दिनों से खबरें आ रही थी की टीवी इंडस्ट्री की नागिन उर्फ मौनी रॅाय और पॅापुलर शो देवों के देव महादेव के मोहित रेना का ब्रेकअप हो गया है। कहा जा रहा था के दोनों के बीच बातचीत बंद है साथ ही मोहित ने तो मौनी को इंस्टाग्राम पर भी अनफॅालो कर दिया है। लेकिन अगर उनका ब्रेकअप हो गया है तो ये क्या है…

 

 

जी हां हाल में मोहित रेना ने मौनी के जन्मदिन पर एक वीडियो डाला जिसमें मौनी स्विमिंग पूल में एन्जॅाय कर रही थी। इन दिनों मौनी रॅाय गोवा में आराम फरमा रही हैं और उन्होंने अपना जन्मदिन भी वहीं मनाया है। ऐसे में ये साफ साफ अनुमान लगाया जा सकता है की इस वक्त मौनी और मोहित एकसाथ गोवा के बीचिस का लुफ्त उठा रहे हैं।

mouni roy1

इसके अलावा हाल में मौनी ने उसी पूल की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की जो बिलकुल मोहित के वीडियो से मिलती है। इन सब से तो ये साफ हो गया है की इस वक्त लव बर्डस साथ में एन्जॅाय कर रहे हैं।

अापको याद होगा मौनी और मोहित की ब्रेकअप की खबर के बाद मोहित ने इंस्टाग्राम पर किसी लड़की का हाथ पकड़ते हुए एक तस्वीर अपलोडकी थी तब भी ये कयास लगाए जा रहे थे की ये लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड मौनी रॅाय ही हैं।

अगर मौनी रॅाय के फिल्मी करियर की बात की जाए तो जल्द ही मौनी बॅालीवुड के एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म गोल्ड निर्देशक रीमा कागती के निर्देशन में बनने वाली है। इस फिल्म की कहानी आजाद भारत के सबसे पहले ओलम्पिक गोल्ड पर आधारित है जिसे भारत ने साल 1948 के ओलम्पिक खेलों के दौरान जीता था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को अगले 15 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / WHAT! तो क्या मौनी और मोहित के ब्रेकअप की खबर एक अफवाह है ? गोवा में दिखे एकसाथ…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.