14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वेबसीरीज करते वक्त ‘गंदे’ सीन्स ज्यादा दिखाए जाने लगे हैं’- टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने साधा निशाना

sargun mehta इन दिनों पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। साथ ही उन्होंने इन फिल्मों के कारण अपनी अच्छी खासी फैन फॅालोइंग बना ली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 09, 2019

sargun mehta latest photo

sargun mehta latest photo

टीवी शो 'करोल बाग' और 'बालिका वधू' से चर्चा में आई एक्ट्रेस sargun mehta इन दिनों पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। साथ ही उन्होंने इन फिल्मों के कारण अपनी अच्छी खासी फैन फॅालोइंग बना ली है। अपनी सक्सैस एन्जॅाय कर रही शरगुन से हाल में मीडिया ने बातचीत की।

एक्ट्रेस सरगुन का कहना है कि वो वेब पर न्यूड या किसिंग सीन देने में सहज महसूस नहीं करतीं। एक्ट्रेस ने इसके पीछे का लॉजिक भी दिया।

उन्होंने कहा, 'लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मुझे न्यूड किसिंग सीन देने में दिक्कत क्या है? मुझे लगता है कि वेब पर सेक्स सीन्स का ज्यादा हो जाते हैं।'

सरगुन ने आगे कहा, 'जो पश्चिमी देश कर रहे हैं, वह उनकी संस्कृति है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं पिता के साथ बैठकर इस तरह का कंटेंट नहीं देख सकती। पश्चिम में घर से बाहर जाते वक्त हसबैंड और वाइफ एक-दूसरे को होंठों पर किस करते हैं। उनके बच्चे भी भी उन्हें देख रहे होते हैं। यह उनका कल्चर है और वो इसी में बड़े होते हैं।'