दरअसल, आज की नई पीढ़ी के दर्शकों को हॉलीवुड और बॉलीवुड का प्रस्तुतिकरण कुछ पुराना सा जान पड़ता है। वहीं दक्षिण कोरियाई फिल्में और वेब सीरीज विषय के प्रस्तुतिकरण और फिल्मांकन को एक अलग ही स्तर पर ले गई हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं K-Drama के कुछ सीरीज के नाम जो आपको जरूर देखाना चाहिए।
डिसेंडेंट्स ऑफ़ द सन
‘डिसेंडेंट्स ऑफ़ द सन’ 2016 में प्रसारित, सांग जूंग-की, सोंग हाय-क्यो, जिम गू और किम जी-वन अभिनीत एक दक्षिण कोरियाई टेलीविजन सीरीज है। 16 एपिसोड वाली इस शृंखला का प्रसारण प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को रात 10:00 बजे, 24 फरवरी 2016 से लेकर 14 अप्रैल 2016 के बीच केबीएस2 पर किया गया था। यह ड्रामा भारत में काफी मशहूर हो रहा है। इस सीरीज में दक्षिण कोरिया का एक बहादुर सैनिक, एक खूबसूरत सर्जन के साथ प्यार में पड़ जाता है. हालांकि दोनों एक दूसरे के साथ बहुत कम वक्त गुज़ार पाते हैं। दोनों का रिश्ता भी अधिक दिन तक नहीं चलता, क्योंकि उन दोनों का पेशा अलग-अलग है। इस सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते हैं।
पिनोकियो
पिनोकियो एक 2014-2015 दक्षिण कोरियाई टेलीविजन सीरीज है जिसमें ली जोंग-सुक , पार्क शिन-हे , किम यंग-क्वांग और ली यू-द्वि ने मुख्य भूमिका निभाई है । 20 एपिसोड का यह सीरीज 12 नवंबर 2014 से 15 जनवरी 2015 तक एसबीएस पर प्रसारित हुआ था। इस सीरीज में एक लड़के और लड़की की कहानी है जो अपने-अपने किसी कारण से न्यूज रिपोर्टर बन जाते हैं। लड़का जहां सच्च और ईमानदार से लोगों तक सही खबरे पहुंचाने की कोशिश में है तो दूसरी तरफ लड़की अपनी मां का साथ देती नजर आ रही है। दोनों के रिपोर्टर बनने का सपना उनके पास्ट से जुड़ा हुआ है। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स और MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
इट्स ओके टू नॉट बी ओके
पूरे 16 एपिसोड्स वाली यह ड्रामा सीरीज साल 2020 के दौरान भारत में आई थी। इसकी कहानी में एक अनाथ बच्चा होता है, जो बड़ा होकर एक हेल्थ वर्कर बनता है। वह अपने छोटे भाई का ख्याल भी रखता है। फिर कहानी में एंट्री होती है मुख्य नायिका की, जिसके अंदर कोई भावना नहीं है। नायक किस तरह से उसकी समस्याओं को ठीक करता है और कैसे आगे चलकर उनको यह मालूम चलता है कि दोनों गुजरे हुए कल में एक-दूसरे की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा थे। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ से लीक हुआ आयरन मैन का रोल, जानिए कौन-सा हॉलीवुड स्टार निभाने वाला से सुपरहीरो का किरदार
डॉक्टर स्ट्रेंजर
‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’ एक यंग डॉक्टर की कहानी पर आधारित है, जो नॉर्थ कोरिया जाता है और वहां बहुत बड़ा सर्जन बनता है। यहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है। इस शो में दिखाया गया कि कैसे बाद में यह डॉक्टर पैसों के लिए क्रिमिनल्स और टेररिस्ट्स का भी इलाज चोरी-छिपे करता है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
क्रैश लैंडिंग ऑन यू
16 एपिसोड्स की यह ड्रामा सीरीज साल 2019 में भारत में रिलीज़ किया गया था. सीरीज़ की मुख्य नायिका एक बड़ी कंपनी की मालकिन होती है, जो एक दिन पैराग्लाइडिंग के दौरान गलती से उत्तर कोरिया पहुंच जाती है। वहां उसकी उत्तर कोरिया के एक फौजी अफसर से मुलाकात होती है। वह अफसर या तो उसे वापस घर पहुंचा सकता है या फिर अपने देश के सेना के हवाले कर सकता है। वह कैसे उस लड़की को बचाकर उसके देश वापस भेजता है पूरी कहानी इसपर आधारित है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बॉयज ओवर फ्लावर्स
‘बॉयज ओवर फ्लावर्स”2009 की दक्षिण कोरियाई टेलीविजन सीरीज है, जिसमें कू हाय-सन, ली मिन-हो, किम ह्यून-जोंग, किम जैसे सितारो ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह 5 जनवरी से 31 मार्च 2009 तक KBS2 पर 25 एपिसोड के साथ प्रसारित हुआ था। इस सीरीज की कहानी में हाई स्कूल की सीधी सी लड़की जैन-डी, एक अमीर बिगड़ैल लड़के के खिलाफ खड़ी होती है और फिर उसी के प्यार में पड़ जाती है। वह लड़का स्कूल के सबसे ताकतवर गैंग में है। इस सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें