27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुगल-ए-आजम’ में एक्ट्रेस को बिना वाशरूम गए करनी पड़ी थी 8 घंटों तक शूटिंग, डर से पानी पीना कर दिया था बंद

आज के समय में एक्टर्स के पास जहां करोड़ों की आलीशान वैनिटी वैन होती है जिसमें सभी तरह की सुविधाएं होती हैं। वहीं दूसरी तरफ अब स्टूडियोज भी काफी सुविधा संपन्न हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
waheeda-rehman-said-in-old-time-there-were-no-washroom-in-studios

waheeda-rehman-said-in-old-time-there-were-no-washroom-in-studios

हिंदी सिनेमा में 50 से 60 का दशक बेहतरीन समय माना जाता है। इस दौर में वहीदा रहमान, आशा पारेख, नूतन, वैजयंती माला सरीखी एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। आज के समय में एक्टर्स के पास जहां करोड़ों की आलीशान वैनिटी वैन होती है जिसमें सभी तरह की सुविधाएं होती हैं। वहीं दूसरी तरफ अब स्टूडियोज भी काफी सुविधा संपन्न हो चुके हैं। लेकिन यह बात जानकर आप चौंक जाएंगे कि पिछले जमाने की एक्ट्रेसेस कितनी मुश्किलों के बीच फिल्म शूट किया करती थीं।

'द कपिल शर्मा शो' में वहीदा रहमान और आशा पारेख शिरकत करने पहुंची। सभी ने शो में काफी बातचीत की। वहीदा रहमान ने उस जमाने की मशहूर फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा कि 'मुगल-ए- आजम' जिस मोहन स्टूडियो में बन रही थी वहां कोई वाशरूम तक नहीं था। बिना वॉशरूम के 8 घंटे तक करना पड़ता था शूट।

इस मुसीबत से तंग आ कर वहीदा ने एक्टर महमूद से मिलकर स्टूडियो मालिक को उनसे पैसे लेकर वॉशरूम बनवाने को बोला। अगले शेड्यूल पर वहीदा जैसे ही स्टूडियों पहुंची तो सबसे पहले वॉशरूम के बारे में ही पूछा। वहीदा ने मालिक से वॉशरूम देखने की इच्छा जताई। वहीदा ने जब वो वॉशरूम देखा तो हैरान रह गईं। स्टूडियो वालों ने वहां के कॉरिडोर में सिर्फ एक थंडरबॉक्स रख दिया था। ये उनके लिए डरावना था। वहीं आशा पारेख और हेलन ने कहा कि वॉशरूम जैसी सुविधा ना होने से हमने सेट पर पानी पीना ही छोड़ दिया था।