‘द कपिल शर्मा शो’ में वहीदा रहमान और आशा पारेख शिरकत करने पहुंची। सभी ने शो में काफी बातचीत की। वहीदा रहमान ने उस जमाने की मशहूर फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा कि ‘मुगल-ए- आजम’ जिस मोहन स्टूडियो में बन रही थी वहां कोई वाशरूम तक नहीं था। बिना वॉशरूम के 8 घंटे तक करना पड़ता था शूट।
इस मुसीबत से तंग आ कर वहीदा ने एक्टर महमूद से मिलकर स्टूडियो मालिक को उनसे पैसे लेकर वॉशरूम बनवाने को बोला। अगले शेड्यूल पर वहीदा जैसे ही स्टूडियों पहुंची तो सबसे पहले वॉशरूम के बारे में ही पूछा। वहीदा ने मालिक से वॉशरूम देखने की इच्छा जताई। वहीदा ने जब वो वॉशरूम देखा तो हैरान रह गईं। स्टूडियो वालों ने वहां के कॉरिडोर में सिर्फ एक थंडरबॉक्स रख दिया था। ये उनके लिए डरावना था। वहीं आशा पारेख और हेलन ने कहा कि वॉशरूम जैसी सुविधा ना होने से हमने सेट पर पानी पीना ही छोड़ दिया था।