देवोलीना भट्टाचार्य ने क्या कहा?
एक्ट्रेस देवोलीना ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कर दी न मनहूसियत वाली हरकत…जीतने का जश्न न मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे, क्या हुआ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते। भारत का बुरा चाहने वालों को ना आज तक भला हुआ है और ना कभी होगा। यह बात गांठ बांध लो।’ इससे एक्ट्रेस ने उन लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है, जो सरकार को गाली दे रहे थे और जीत से पहले ही जश्न मना रहे थे। यह भी पढ़ें