scriptदारा सिंह की मौत पर बेटा शैंपेन पीकर मनाने लगा जश्न, तभी शोक मनाने पहुचें अमिताभ बच्चन, और फिर… | Vindu dara singh drinking champagne Father death amitabh bachchan shocked | Patrika News
TV न्यूज

दारा सिंह की मौत पर बेटा शैंपेन पीकर मनाने लगा जश्न, तभी शोक मनाने पहुचें अमिताभ बच्चन, और फिर…

टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दारा सिंह की मौत के बाद उनका सगा बेटा शैम्पेन पीकर मौत का जश्न मना रहा था। उसी समय अमिताभ बच्चन शोक मनाने दारा सिंह के घर पहुंच गए थे।
 

Mar 09, 2024 / 06:22 pm

Kirti Soni

vindu_dara_singh_drinking_champagne_father_death.jpg

दारा सिंह की मौत के बाद उनका सगा बेटा शैम्पेन पीकर मौत का जश्न मना रहा था

टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दारा सिंह किसिस मोहताज से काम नहीं हैं। डायरेक्टर रामानंद सागर की ‘रामायण’ में दारा सिंह ने हनुमान का रोल निभाया था। इसी रोल को करने के बाद से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। दारा सिंह के हनुमान वाले रोल को आज भी लोग याद करते हैं। दारा सिंह का निधन 83 साल की उम्र में साल 2012 में हुआ था। एक्टर के सगे बेटे विंदू ने अपने इंटरव्यू में पिता की मौत पर चौकाने वाला खुलासा किया है।

दारा सिंह के बेटे विंदू ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’मेरे पिता ने कहा था कि जब मैं मार जाऊंगा तो मेरी जिंदगी का जश्न मनाना। रोना नहीं।’ दारा सिंह के निधन के बाद उनका पूरा परिवार साथ था। लोगों उनके घर शोक जताने पहुंचे थे। विंदू ने आगे कहा, ‘रात को सारा परिवार वही था।

यह भी पढ़ें

Himanshi Khurana ने मुस्लिम से ब्रेकअप कर इस शख्स से जोड़ा नाता, फैंस बोले- कौन है जीजू?

बहनें-जीजा जी सब लोग। हमने सोचा पापा ने कहा था मेरी जिंदगी का जश्न मनाना। तो सबको अलविदा कहने के बाद हमने शैम्पेन खोलने का फैसला किया। हम पार्टी करने लगे और कहने लगे- ‘पापा के नाम, पापा के नाम’।’

विंदू ने आगे बताया की जब वो और उनका परिवार पार्टी के बीच में था तब घर की डोर बेल बजी और वो दरवाजे पर अमिताभ बच्चन को देख हैरान रह गए। उन्होंने इस बारे में कहा, ‘डोर बेल बजी और हमने देखा अमिताभ बच्चन आए हैं। वो वहां संवेदनाएं व्यक्त करने आए थे। उन्होंने जरूर सोचा होगा कि ये सब क्या हो रहा है?’ अमिताभ रात को विंदू के घर पहुंचे थे, क्योंकि वो पूरा दिन शूटिंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
मनोरंजन की खबरें-


विंदू ने आगे बताया, ‘उन्होंने पूछा- ये क्या चल रहा है? हमने कहा- पापा ने कहा था मेरी जिंदगी का जश्न मनाना.’ उन्होंने हमने थंब्स अप दिया और फिर पूछा कि मां कहां है. हमने उन्हें बताया और वो जाकर मां के साथ बैठे। लेकिन उन्हें हमें देखकर झटका तो लगा था।’

Hindi News / Entertainment / TV News / दारा सिंह की मौत पर बेटा शैंपेन पीकर मनाने लगा जश्न, तभी शोक मनाने पहुचें अमिताभ बच्चन, और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो