अक्सर देखा गया है कि स्टार किड्स पर अपने पैरेंट्स जैसी सफलता हासिल करने का शुरू से ही दबाव रहता है। इस दबाव को कोई झेल कर कोई अपनी एक अलग पहचान बना लेता है तो वहीं कई इस बोझ तले अपने अस्तित्व को ही खो देते हैं। विंदू दारा सिंह उन्हें स्टार किड्स में एक हैं जो एक्टिंग में तो फ्लॉप हुए ही साथ ही उनका वास्ता कई विवादों से भी रहा।
विंदू का नाम सेक्स रैकेट में भी आ चुका है। पुलिस ने दावा किया था कि उनका संबंध इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से रहा है। पुलिस ने इससे जुड़े कुछ वीडियो साक्ष्य के रुप में भी पेश किए थे। वहीं एक्टर का आईपीएल मैच में फिक्सिंग के चलते भी जेल की हवा खा चुके हैं।