scriptइस मशहूर अभिनेता की पत्नी ने 3 साल बाद किया खुलासा! बताया- तलाक लेना जरूरी था, वह मार-पीट करते थे और… | vahbiz dorabjee husband vivian dsena domestic violence divorse case | Patrika News
TV न्यूज

इस मशहूर अभिनेता की पत्नी ने 3 साल बाद किया खुलासा! बताया- तलाक लेना जरूरी था, वह मार-पीट करते थे और…

दोनों 3 साल पहले ही अलग हो गए थे लेकिन साल 2016 में इस कपल ने पुणे कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी।

May 04, 2019 / 05:33 pm

Riya Jain

vahbiz-dorabjee-husband-vivian-dsena-domestic-violence-divorse-case

vahbiz-dorabjee-husband-vivian-dsena-domestic-violence-divorse-case

टीवी एक्ट्रेस vahbiz dorabjee और Vivian Dsena का रिश्ता टूटने की कगार पर आ पहुंचा है। हालांकि दोनों 3 साल पहले ही अलग हो गए थे लेकिन साल 2016 में इस कपल ने पुणे कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी। तभी से दोनों का यह केस चल रहा है।

vahbiz-dorabjee-husband-vivian-dsena-domestic-violence-divorse-case

काफी समय से यह खबर आ रही थी वाहबिज ने विवियान से 2 करोड़ रुपए एलिमिनी मांगी है जिसकी वजह से तलाक लेने में देरी हो रही है।

 

vahbiz-dorabjee-husband-vivian-dsena

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तलाक की अर्जी देते हुए वाहबिज ने विवियन पर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया है। इस कपल के करीबी सूत्रों ने बताया की उनके अलग होने का कारण सिर्फ अनुकूलता नही है। जब इस अभिनेत्री ने डिवोर्स फाइल किया उस समय उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि विवियन उनसे मार-पीट करते थे और घरेलु हिंसा भी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से उन्होने डिवोर्स फाइल किया।

vahbiz-dorabjee-vivian-dsena

गौरतलब है की 2 करोड़ रुपए मांगने की खबर पर पिछले हफ्ते वाहबीज ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘आपका सवाल, मेरा जवाब…अब मेरा सवाल और अब कोई जवाब नही। इस बात को अब खत्म करते हैं।’

Hindi News / Entertainment / TV News / इस मशहूर अभिनेता की पत्नी ने 3 साल बाद किया खुलासा! बताया- तलाक लेना जरूरी था, वह मार-पीट करते थे और…

ट्रेंडिंग वीडियो