TV न्यूज

कमोलिका के जुड़वा बेटे हुए 21 साल के, शेयर की पिक्स

उर्वशी ने 17 साल की उम्र में दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था, अब हो गए दोनों 21 साल के

Jun 23, 2016 / 10:13 am

अमनप्रीत कौर

Urvashi Dholakia

मुंबई। बिग बॉस 6 की विजेता और टीवी के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ की कमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया (38) के जुड़वां बेटे 21 साल के हो गए हैं। मंगलवार को उनके दोनों बेटों सागर और क्षितिज ने बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरों को उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

इन तस्वीरों में उर्वशी दोनों बेटों, अपने मम्मी पापा और क्लोज फ्रेंड्स के साथ बर्थडे पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि उर्वशी की शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी। 17 साल की उम्र में उन्होंने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था और 18 साल की उम्र में उनका तलाक भी हो गया था।

छोटी उम्र में ही उन्होंने अपने दोनों बेटों की अकेले ही परवरिश की। गौरतलब है कि उर्वशी ने घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / कमोलिका के जुड़वा बेटे हुए 21 साल के, शेयर की पिक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.