scriptउर्फी ने पार की सारी हदें, इस बार बनाई कूड़ेदान की थैली से ड्रेस, लोग बोले- ‘कहीं कोई कचरा न डाल दे’ | Patrika News
TV न्यूज

उर्फी ने पार की सारी हदें, इस बार बनाई कूड़ेदान की थैली से ड्रेस, लोग बोले- ‘कहीं कोई कचरा न डाल दे’

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या कर दें किसी को पता नहीं। कभी रस्सी तो पत्थर से बनीं ड्रेस पहन वो सभी को हैरान कर देती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुठ कारनामा किया है।

Jan 24, 2023 / 01:39 pm

Shweta Bajpai

pg_4_4.jpg
1/8

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या कर दें किसी को पता नहीं। कभी रस्सी तो पत्थर से बनीं ड्रेस पहन वो सभी को हैरान कर देती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुठ कारनामा किया है।

pg_4_3.jpg
2/8

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अतरंगे लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार इन्होंने एक्पेरिमेंट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बार तो उर्फी जावेद ने हद ही कर दी है। उन्होंने कूड़ेदान की थैली से ड्रेस बना डाली है।

pg_4_2.jpg
3/8

जी हां आपने सही सुना कूड़ेदान की थैली से बनी ड्रेस। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कूड़ेदान की थैली से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

pg_4_1.jpg
4/8

मजे की बात ये है कि इस थैली से उन्होंने दो तरह की ड्रेसेस बनाई हैं। इन दोनों लुक्स में एक स्कर्ट ड्रेस है तो दूसरी शॉर्ट टाइट ड्रेस बनाई गई है। उर्फी (Urfi Javed New Look) ने वीडियो पर कैप्शन में लिखा, 'जब मैं बिग बॉस में थी तब मैंने डस्टबिन बैग से ड्रेस बनाई थी, एक बार फिर इतिहास दोहराते हैं लेकिन बेहतर तरीके से...'

pg_4_5.jpg
5/8

वैसे हर बार उर्फी को उनके कपड़ो के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन ये पहली बार है जब उनकी कारीफ की जा रही है। एक यूजर ने कहा- बहुत बढ़िया। एक ने कहा- गॉर्जियस। एक अन्य ने कहा, -क्रिएटिविटी का हाई लेवल।

a.jpg
6/8

ये पहली बार नहीं है जब उर्फी ने ऐसा कोई कारनामा दिखाया हो। इससे पहले वो चेन, मोर के पंख, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कांच के टुकड़ों समेत कई तरह की चीजों से ड्रेस बना चुकी हैं।

b.jpg
7/8

ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद अपने अजीबो- गरीब कपड़ो के लिए जानी जाती है। इसके अलावा वह अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं।

c.jpg
8/8

फैंस ही नहीं बल्कि कई बड़े सेलेब्स भी उनके कपड़ो पर कमेंट कर चुके है। उनकी इस कॉन्फिडेंस को देखकर कई सेलेब्स उनकी तारीफ भी करते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / उर्फी ने पार की सारी हदें, इस बार बनाई कूड़ेदान की थैली से ड्रेस, लोग बोले- ‘कहीं कोई कचरा न डाल दे’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.