17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 में डिजिटल वर्ल्ड में होगा बड़ा धमाका, बैक टू बैक आएंगी ये वेब सीरीज

pcoming Web Series In 2020: आने वाला साल होगा और भी धमाकेदार, जब आएंगी बैक टू बैक वेब सीरीज.... upcoming web series in 2020 like mirzapur 2 jamatar ghost stories forgotten army the family man 2 bard of blood 2 tribhanga class of 83 mumbhai

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 28, 2019

upcoming web series in 2020

upcoming web series in 2020

वर्ष 2019 पूरा होने वाला है। इस वेब शो मेकर्स ने कई शानदार वेब सीरीज से दर्शकों का मनोरंजन किया है। यह सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला है। आने वाले साल 2020 में भी मेकर्स दर्शकों का भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार हैं। आने वाले साल में भी बैक टू बैक कई शानदार वेब सीरीज आने वाली है। ऐसे भी कई वेब सीरीज हैं जिनके आने वाली की उम्मीद है। आइए जानते हैं...

घोस्ट स्टोरीज-वर्ष 2020 की शुरुआत अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर डायरेक्टेड सीरीज 'घोस्ट स्टोरीज' से होगी। यह एक जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले भी ये चारों डायरेक्टर मिलकर 'लस्ट स्टोरीज' बना चुके हैं। ऐसा लगता है कि डिलिजट प्लेटफॉर्म पर साल की शुरुआत धमाकेदार होगी।

जामताड़ा-एटीमए फ्रॉड पर बेस्ड सीरीज 'जामताड़ा सबका नबंर आएगा' 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह वेब सीरीज झारखंड के जिले जामताड़ा की कहानी पर आधारित होगी। खबर है कि जामताड़ा में कई ऐसे गांव हैं जो क्राइम को लेकर फेमस है। ऐसे में दर्शकों को इंडियन क्राइम थ्रिलर देखने को मिलेगा।

फॉरगॉटन आर्मी-रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म '83' के डायरेक्टर कबीर खान ने भी अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख दिया है। 'फॉरगॉटन आर्मी' के जरिए कबीर डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखेंगे। रिपब्लिक-डे के मौके पर यह वॉर सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

इनका है इंतजार
मिर्जापुर सीजन 2-लोगों को अमेजन प्राइम की प्लैगशिप वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन का लोगों को इंतजार हैै। दूसरे सीजन का लुक जारी हो चुका है। उम्मीद है यह सीरीज आने वाले साल 2020 में रिलीज होगी।

द फैमिली मैन 2-मनोज वाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी गई है। सीरीज की शूटिंग भी चल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि राज एंड डीके अगले साल फिर फैंस को खुश करेंगे।

बार्ड ऑफ बल्ड 2-इमरान हाशमी स्टारर 'बार्ड ऑफ ब्लड' रिलीज हो चुकी है। इसी सीरीज के जरिए शाहरुख खान ने बतौर प्रोड्यूर डिजिटल वर्ल्ड में कदम रख चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल इसका दूसरा सीजन रिलीज हो जाए।

त्रिभंगा-बॉलीवुड के 'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन ने इस साल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने का ऐलान किया है। वह 'त्रिभंगा' नाम की वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस सीरीज से उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी। अगले साल इसके रिलीज होने की उम्मीद है।

क्लास ऑफ 83-शाहखान के प्रोड्क्शन हाउस रेड चिल्लीज के बैनर तले 'क्लास ऑफ 83' बन रही है। यह अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड वेब सीरीज या फिल्म होगी। यह भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। तो ऐसे अगले साल भी शाहरुख खान अपने फैंस को और तोहफे दे सकते हैं।

मुंभाई-एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाली सीरीज 'मुंभाई' का भी फैंस को काफी इंतजार है। यह वेब सीरीज मुंबई और अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज में अंगद बेदी और सिकंदर खेर जैसे एक्टर्स अहम भूमिका हैं। इसकी भी साल 2020 में आने की उम्मीद है।