1 – दीपिका कक्कड़ एक फेमस एक्ट्रेस होने के साथ ही एक मॉडल भी हैं।
2- ‘बिग बॉस 12’ में आने से पहले वह कलर्स चैनल के फेमस सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ (Sasurak Simar Ka) में सिमर के मेन रोल में नजर आ चुकी हैं। दर्शक उनकी सिमर की भूमिका में खूब पसंद करते थे।
3- दीपिका का जन्म 6 अगस्त, 1986 को पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन मुंबई विश्वविद्यालय से पूरा किया है।
4- दीपिका ने अपना टीवी डेब्यू साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से किया था।
5- वहीं उन्होंने बॉलीवुड में फेमस निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ से फिल्मों में डेब्यू किया।
6- टीवी में आने से पहले इंडियन एयरलाइंस में 3 साल तक एयरहॉस्टेस रह चुकी हैं।
7-दीपिका इसी साल एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib ibrahim) के साथ इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधी हैं। जो कि उनके आॅनस्क्रीन पति का किरदार निभा चुके हैं।
8- शोएब से शादी करने से पहले दीपिका की शादी रौनक मेहता से 2013 में हुई थी। लेकिन 2 साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया।
9- दीपिका ने साल 2015 में फिट महिला अभिनेत्री के लिए जी ‘गोल्ड पुरस्कार’ और साल 2016 में मुख्य भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए एक बार फिर से ‘गोल्ड पुरस्कार’ जीता था।
10- दीपिका माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन है। इसके साथ ही उन्होंने टीवी रियालटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 8’ में हिस्सा ले चुकी हैं।