‘ये है मोहब्बते’ के एक्टर ने की शादी, लंबे समय से थे रिलेशनशिप में
सीकर•Feb 09, 2018 / 04:20 pm•
Preeti Khushwaha
एक और टीवी स्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर बंधन में बंधे। आपको बता दें कि 'ये हैं मोहब्बतें' के एक्टर विनीत कुमार चौधरी ने हाल ही में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अभिलाषा जखार से शादी कर ली।
विनीत और अभिलाषा पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अप्रैल 2017 में जयपुर में सगाई की थी। रिंग सेरेमनी में परिवार और करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे।
इस शादी में टीवी के कई कलाकारों ने शिरकत की। आपको बता दें कि इस मौके पर मोहम्मद नाजिम, सौरभ पांडे, मोहित डग्गा और अजय नागरथ जैसे एक्टर्स शामिल हुए।
विनीत और अभिलाषा की शादी दिसंबर 2017 में होने वाली थी, लेकिन किन्ही कारणों से उसे आगे बढ़ाना पड़ा।
सौरभ की हाल ही में शादी हुई है। वो अपनी पत्नी जारा के साथ विनीत की शादी में पहुंचे।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / ‘ये है मोहब्बते’ के एक्टर ने की शादी, लंबे समय से थे रिलेशनशिप में