27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14 का आज से होगा आगाज़, शो में Gauhar, Hina और Siddharth बिछाएंगे टॉस्क का मायाजाल!

3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा Bigg Boss का 14वां सीज़न गेस्ट पैनल में नज़र आएंगे शो के एक्स कंटेस्टेंट Gauhar Khan, Hina Khan और Siddharth Shukla का नाम आया सामने

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 03, 2020

Tv Show Bigg Boss 14 New Season On Air From Today Night

Tv Show Bigg Boss 14 New Season On Air From Today Night

नई दिल्ली। 3 अक्टूबर यानी कि आज से टीवी का मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्सी शो बिग बॉस 14 का आगाज़ होने जा रहा है। शो को ऑनएयर करने की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। शो के होस्ट सलमान खान शो का ग्रैंड प्रीमियर शूट कर चुके हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आई हैं। बिग बॉस का नया सीज़न है। ऐसे में शो की थीम भी नई होगी। सामने आ रही खबरों की मानें तो बताया जा रहा है इस बार शो में पुराने सीज़न के कई चेहरे शो में दिखाई देने वाले हैं।

बिग बॉस 14 के सीज़न में जहां दर्शकों को कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे वहीं हो सकता है कि उन्हें घर में प्रिंस नरूला, हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखाई दें। सोशल मीडिया पर गौहर, हिना और सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आईं हैं। जिसमें सभी बिग बॉस शो के लिए शूट कर रहे हैं। वहीं अभी प्रिंस को लेकर कोई पक्की खबर सामने नही आई है। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक हिना, सिद्धार्थ और गौहर पहले दो सप्ताह के लिए ही घर में होंगे। जो कि एक गेस्ट पैनल का हिस्सा बनेंगे। जो कि कंटेस्टेंट को टास्क करने को देंगे।

शो में ओपनिंग से पहले फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसमें टीवी के कई जाने-माने सितारें इस बार बिग बॉस के घर में दिखाई देने वाले हैं। शो में छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक भी नज़र आएगी। यहीं नहीं श्वेता तिवारी के एक्स हैसबेंड अभिनव शुक्ला भी शो में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देने वाले हैं। वहीं जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू, ऐजाज खान, निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, पवित्रा पुनिया, जिया मानेक, राहुल वैद्या और निशांत सिंह मलखानी आदि बिग बॉस 14 के घर में नज़र आएंगे।