
naamkaran
निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म 'जख्म' पर आधारित शो 'नामकरण' जल्द ही ऑफएयर होने वाला है। बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने 'नामकरण' की स्क्रिप्ट में बदलाव और कुछ नए चेहरों की भी एंट्री की थी। बावजूद इसके शो बार्क टीआरपी लिस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
इस दिन आखिरी बार प्रसारित होगा शो
खबरों के मुताबिक , शो ऑडियन्स के बीच काफी फेमस पॉपुलर है, लेकिन लोग इसे टीवी से ज्यादा ऑनलाइन देखते हैं। इस वजह से शो टीआरपी में पीछे होता जा रहा है। खबरों की मानें तो शो का आखिरी एपिसोड 18 मई को प्रसारित किया जाएगा।
महेश भट्ट का मैसेज
सीरियल के ऑफ एयर होने की खबरों के बीच ही शो के निर्देशक महेश भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वीडियो में महेश भट्ट भावुक होकर फैंस को शुक्रिया कहते हुए नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में महेश भट्ट ने कहा, 'नामकरण इतनी सारी यादें, इतने सारे मीठे लम्हें, सारे अनुभव को शब्दों में बांधकर आप कर पहुंचाना मुश्किल है। कभी हमने सोचा ही नहीं था कि इतना लंबा साथ होगा, मगर यह सफर बना आपके साथ चलने से, क्योंकि हम अकेले तो यह सफर चल ही नहीं पाते। हम एंटरटेंनमेंट के क्षेत्र से आते हैं, लेकिन हमारे अंदर जान फूंकते हैं आप, आपका प्यार। यही हमारा पेट्रोल होता है जिसके सारे हम आसमान तक जाते हैं, आप ही नामकरण को ले गए वहां, जहां आद वह पहुंचा। शुक्रिया, शुक्रिया। तह दिल से आपका धन्यवाद।'
दीपिका के बाद अब Switzerland भी हुआ रणवीर सिंह का दिवाना! एक्टर के नाम पर शुरू कर दी ट्रेन
Published on:
06 May 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
