TV न्यूज

मुस्लिम होने की वजह से इस एक्टर को नहीं दिया किसी ने घर, कार में गुजारी कई रातें

जैन इमाम ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की

May 27, 2018 / 08:54 pm

Mahendra Yadav

Zain Imam

टीवी के पॉपुलर शो ‘नामकरण’ के एक्टर जैन इमाम ने हाल में एक चैट शो पर अपना दर्द बयां किया। हाल में जैन इमाम अपने दोस्त और अभिनेता वरुण सोबती के साथ राजीव खंडेलवाल के चैट शो ‘जज्बात’ पर पहुंचे थे। यहां पर जैन इमाम ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। जैन ने बताया कि उन्हें कई रातें अपनी कार में ही गुजारनी पड़ी क्योंकी उनके पास घर नहीं था और ना ही कोई उन्हें घर किराए पर देने को तैयार था।
मकान मालिक ने निकाला घर से:
जैन ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बात करते हुए बताया कि उनके लिए यहां नाम कमाना बिल्कुल आसान नहीं रहा। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें मकान मालिक ने किस तरह से घर से बाहर निकाल दिया था। बता दें कि जैन इमाम दिल्ली से हैं। जैन ने बताया कि जब वे काम की तलाश में थे तो एक दिन मकान मालिक ने उन्हें से निकाल दिया। उस दौरान जैन आॅडिशंस दे रहे थे लेकिन उन्हें काम नहीं मिला था।
नहीं दिया किसी ने किराए पर घर:
बेघर होने के बाद जैन ने दूसरे किराए के घर की काफी तलाश की लेकिन उन्हें किसी ने भी किराए पर घर नहीं दिया। उनका कहना है कि इसमें उनका धर्म और एक्टर होना आड़े आ रहा था। जैन का कहना है कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें कोई किराए पर मकान देने को तैयार नहीं था।
वरुण ने शेयर किए किस्से:
चैट शो में जैन इमाम के साथ एक्टर वरुण सोबती ने भी अपने जीवन से जुड़े कुछ किस्से और अनुभव शेयर किए। साथ ही दोनों एक्टर्स ने शो के दौरान कई मजेदार गेम्स भी खेले।
जल्द आॅफ एयर हो जाएगा सीरियल ‘नामकरण’
बता दें कि जैन इमाम स्टारर सीरियल ‘नामकरण’ जल्द ही बंद होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 18 मई को इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। इसके लीड कैरेक्टर नील और अवनि की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है लेकिन सीरियल को टीआरपी नहीं मिल पा रही है। बता दें कि नामकरण सितंबर 2016 में शुरू हुआ था। नामकरण महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ पर आधारित है।

Hindi News / Entertainment / TV News / मुस्लिम होने की वजह से इस एक्टर को नहीं दिया किसी ने घर, कार में गुजारी कई रातें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.