script17 साल बाद चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की होगी वापसी, ये एक्टर निभाएंगे मिस्टर बजाज और कोमोलिका का किरदार | tv serial kasauti zindagi ki will come back after 17 years starcast | Patrika News
TV न्यूज

17 साल बाद चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की होगी वापसी, ये एक्टर निभाएंगे मिस्टर बजाज और कोमोलिका का किरदार

2001 में शुरू हुए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ को एकता वापस लाने की तैयारी कर रही हैं।

Jul 12, 2018 / 06:55 pm

Amit Singh

kasauti zindagi ki

kasauti zindagi ki

टीवी की दुनिया पर राज करने वाली एकता कपूर हमेशा से ही कुछ नया करने के लिए जानी जाती हैं। आज टीवी की दुनिया में जो सास-बहु की कैमस्ट्री पसंद की जाती है वह एकता कपूर की ही देन है। अपने सीरियल्स ने एकता ने घर-घर तक शोहरत हासिल की है।

खतरो के खिलाड़ी’ सीजन 9: विवादित क्रिकेटर से लेकर चर्चित कॉमेडियन तक लगाएंगे जान की बाजी, जानिए कंटस्टेट्स की पूरी लिस्ट

 

#kausatizindgiki

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

अपने धारावाहिकों से एकता ने देश में टीवी जगत का हुलिया ही बदल दी। एकता के सीरियल्स की बात की जाए तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर-घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से एकता ने लोगों को टीवी जगत की ओर खीचने में कामयाबी पाई। साथ ही इन सभी शोज के जरिए स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर और श्वेता तिवारी जैसी कलाकारों को एक अलग पहचान दिलाई। चर्चा है कि एकता अपने इन्हीं शो में से किसी एक शो को फिर से लाने की तैयारी कर रही हैं।

बड़ा खुलासा: ‘संजू’ में नहीं है संजय दत्त का पूरा सच, अब खुद ‘संजू बाबा’ करेंगे सारे खुलासे

 

kasauti zindagi ki

हाल ही में एकता सोशल मीडिया के जरिए यह इशारा किया है कि वह इस शो को लेकर काफी गंभीर है। अब खबर आ रही है कि 2001 में शुरू हुए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ को एकता वापस लाने की तैयारी कर रही हैं।उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 17 साल बाद कसौटी जिंदगी की ‘प्रेरणा’ और ‘अनुराग’ दर्शकों की रोजाना की जिंदगी का एक हिस्सा होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल ‘खिचड़ी’ के बाद अब इस सीरियल को हरी झंडी मिल गई है।

SOORAMA’ Movie Preview: ‘संजू’ को टक्कर देने आई एक और बायोपिक, चुनौतीयों को मात देने वाले प्लेयर की कहानी है फिल्म

 

kasauti zindagi ki

बता दें, सीरियल के मशहूर कैरेक्टर प्रेरणा, अनुराग, मिस्टर बजाज और कोमोलिका के लिए एक्टरस की खोज की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कसौटी जिंदगी की’ के सीजन 2 में वरुन सोबती या शरद मल्होत्रा में से कोई एक ‘अनुराग बसु’ का रोल निभा सकते हैं। वहीं ‘चंद्रकांता’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली ‘कोमोलिका’ का किरदार निभाने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / 17 साल बाद चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की होगी वापसी, ये एक्टर निभाएंगे मिस्टर बजाज और कोमोलिका का किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो