scriptबंद होने जा रहा है ये फेमस TV Serial, कही आपका भी फेवरेट तो नहीं | TV Serial Dil Se Dil Tak Going To Off Air Know Reasons | Patrika News
TV न्यूज

बंद होने जा रहा है ये फेमस TV Serial, कही आपका भी फेवरेट तो नहीं

पिछले कुछ समय से टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ से जुड़े हर दिन कोई ना कोई चौंकाने खबर आ रही है

May 04, 2018 / 07:13 pm

Amit Singh

dil se dil tak

dil se dil tak

पिछले कुछ समय से टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ से जुड़े हर दिन कोई ना कोई चौंकाने वाली खबरें आ रही है। दर्शकों को आए दिन कोई ना कोई झटका लगता ही रहता है।हाल में खबर आई थी कि कि रश्मि देसाई ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है।इससे पहले इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के निर्माताओं के साथ कुछ अनबन के कारण पहले ही शो छोड़ दिया है।

 

dil se dil tak

इस दिन से ऑफ एयर हो सकता है शो
अब इस शो से जुड़ा नया खुलासा हो गया है। मीडिया में ऐसी खबरें है कि बहुत जल्द यह सीरियल बंद हो सकता है।खबरें है कि इस हफ्ते के आखिरी तक यह सीरियल ऑफ एयर हो जाएगा। शोमेकर्स ने यह फैसला रश्मि और सिद्धार्थ के जाने के बाद से लिया है। बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 28 मई को यह सीरियल ऑफ एयर हो जाएगा।

 

dil se dil tak

TRP है असल वजह
बता दें कि इस सीरियल के मुख्य किरदारों के चले जाने के बाद दर्शकों की रुचि भी शो में कम होती जा रही है। जिसका असर सीधे तौर पर इसके टीआरपी पर पड़ रहा है। इस सीरियल में सिद्धार्थ की जगह लेने वाले रोहन गंडोत्रा ने इस बारे में बताया, ‘बीच में हमारा सीरियल हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही ऑन एयर होता था, लेकिन ऐसा लो रेटिंग के चलते नहीं होता था। यह चैनल की स्ट्रेटजी थी ताकि वह दूसरे सीरियल्स को भी प्रमोट कर पाएस लेकिन एक बार फिर से यह सीरियल पांच दिनों के लिए ऑन एयर होने लगा है। साथ ही रोहन ने आगे कहा कि कम टीआरपी की वजह करेंट ट्रैक भी हो सकता है। मुझे लगता है कि दर्शक इससे कनेक्ट नहीं हो पा रहे है।’

 

dil se dil tak

जैसमीन ने बताई अफवाह
वहीं जैसमीन ने इस सीरियल के बंद होने की खबर पर कहा है कि, ‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ अफवाह है। यह सीरियल बंद नहीं हो रहा है। अगर ऐसा होता है तो ये मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय होगा।’

हाल में शो में लिया गया है लीप
पिछले दिनों ही इस सीरियल में लीप लिया गया है। लीप के बाद रश्मि को अपना किरदार ज्यादा पसंद नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने इस सीरियल को ही अलविदा कहना ठीक समझा। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी भी दी थी। बताते चलें कि लीप के बाद इस सीरियल में इकबाल खान की एंट्री हुई है।

Hindi News / Entertainment / TV News / बंद होने जा रहा है ये फेमस TV Serial, कही आपका भी फेवरेट तो नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो