TV न्यूज

बंद होने जा रहा है चर्चित टीवी शो CID, टीवी पर लगातार 21 सालों तक किया राज

CID साल 1997 से लगतार सोनी टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहा है। आज भी इसकी गिनती टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में होती है।

Oct 22, 2018 / 11:26 pm

Amit Singh

tv serial cid

मशहूर टीवी सीरियल CID बंद होने जा रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा, लगातार 21 सालों तक राज करने के बाद इस चर्चित शो के ऑफएयर होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी चर्चा है कि CID का आखिरी एपिसोड इस महीने की 29 तारीख को टेलीकॉस्ट होगा।

 

एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल टेलीचक्कर की खबर के अनुसार अपने 1546 एपिसोड्स पूरा कर चुके CID का आखिरी एपिसोड 29 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि CID साल 1997 से लगतार सोनी टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहा है। आज भी इसकी गिनती टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में होती है। ये शो टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में गिना जाता है और हाल ही में 1546 एपिसोड्स पूरे किए थे।

 

CID

इस शो के शोहरत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके कैरेक्टर्स के नाम लोगों के जबान पर चढ़े हुए हैं। जहां शिवाजी साथम को एसीपी प्रद्युम्न, दयानंद शेट्टी को इंस्पेक्टर दया तो वहीं आदित्य श्रीवीस्तव को अभिजीत के रुप में पहचाना जाता है। वहीं एसीपी प्रद्युम्न के फेमस डायलॉग, ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ तो बच्चे बच्चे की जबान पर है। शो को सभी वर्ग के दर्शकों का प्यार मिलता आया है। लेकिन अब शो के बंद होने की खबर से सभी मायूस हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / बंद होने जा रहा है चर्चित टीवी शो CID, टीवी पर लगातार 21 सालों तक किया राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.