रक्षाबंधन पर भी कोरोना संकट, वर्चुअल तरीके से राखी सेलिब्रेट करेंगे सेलेब्स
लंबे लॉकडाउन के बाद शूटिंग फिर से शुरू हो गई। ऐसे में कई सेलेब्स अपने होमटाउन से वापस मुंबई आ गए हैं। इस वजह से कई सेलेब्स इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाई—बहनों के साथ नहीं होंगे।
कोरोना संकट की वजह से सभी लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है। अब इसका असर त्योहार पर भी देखने को मिल रहा है। लंबे लॉकडाउन के बाद शूटिंग फिर से शुरू हो गई। ऐसे में कई सेलेब्स अपने होमटाउन से वापस मुंबई आ गए हैं। इस वजह से कई सेलेब्स इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाई—बहनों के साथ नहीं होंगे। ऐसे में उन्होंने इस बार राखी वर्चुअल तरीके से मनाने का फैसला लिया है।
स्मिता बंसल टीवी शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ की अभिनेत्री स्मिता बंसल ने कहा,’मेरा भाई लंदन में रहता है इसलिए हम इस अवसर पर हर वर्ष नहीं मिल सकते। मैंने उन्हें अपनी राखी पहले ही भेज दी है और हम वीडियो कॉल के जरिए इस दिन को सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे हैं।’
अक्षय केलकर ‘भाखरवाड़ी’ में अभिषेक की भूमिका निभा रहे अक्षय ने कहा, हम भाई—बहनों में बहुत लड़ाई होती है और प्यार भी इतना ही है। हर रक्षाबंधन पर हम एक-दूसरे से नहीं लड़ने का वादा करते हैं। मैं अभी मीरा रोड़ रहता हूं, जो शूटिंग के सेट के पास है, लेकिन मेरे ठाणे वाले घर से दूर है। मौजूदा स्थिति के कारण ऐसा लगता है कि इस साल हमें वीडियो कॉल पर रक्षाबंधन मनाना पड़ेगा।’
कामना पाठक ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस कामना ने कहा,’यह लॉकडाउन हमारे लिए एक इम्तिहान जैसा था क्योंकि मैं इंदौर में अपने परिवार के साथ थी और वह थियेटर में होने वाले नाटक के सिलसिले में चंडीगढ़ में था। अब मैं मुंबई लौट आई हूं तो बदकिस्मती से इस वर्ष हमें रक्षाबंधन भी वर्चुअल तरीके से ही मनाना होगा।’
ग्रेसी सिंह ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं’ संतोषी मां की भूमिका निभाने वाली ग्रेसी सिंह ने कहा, हर वर्ष इस खास दिन को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए मैं दिल्ली अपने घर जाती थी, लेकिन इस बार महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा। यह एक वर्चुअल सेलिब्रेशन की तरह होगा। मैंने पहले से ही अपने भाई के लिए एक सुंदर राखी और स्पेशल उपहार खरीदकर कुरियर करवा दिया है।’