प्रणव सिस्तला ने तृषा के खिलाफ शिकायत इसलिए दर्ज क्योंकि वह महिला प्रणव की गतिविधियों पर नजर रखती थी। यहां तक कि उसने प्रणव की कार पर ट्रैकिंग डिवाइस भी लगा दिया था। इतना ही नहीं, तृषा ने प्रणव को किडनैप करवा कर उसे शादी के लिए राजी करने की भी कोशिश की। लेकिन प्रणव किसी तरह से वहां से भाग निकले और फिर उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। तृषा समेत किडनैपिंग में शामिल लोगों के खिलाफ IPC की धारा 363 (किडनैपिंग), 341 (गलत तरीके से रोकना), 342 (गलत तरीके से बंद करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यहां पढ़ें: TV न्यूज की ताजा खबरें
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब तृषा मैट्रिमोनी वेबसाइट पर एक शख्स से मिली। शख्स ने अपनी प्रोफाइन फोटो पर TV एंकर प्रणव सिस्तला की फोटो लगाई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। लेकिन कुछ समय बाद तृषा को एहसास हुआ कि अकाउंट रखने वाला शख्स प्रणव नहीं, बल्कि कोई और है। ऐसे में तृषा ने प्रणव का असली फोन नंबर ढूंढकर उससे संपर्क करना शुरू किया। और प्रणव से शादी करने की जिद पर अड़ी रही।