सौम्या ने एक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट करते हुए अपने फैंस को बताया कि ऐसी कुछ साइट्स से आप लोगों के पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगा सकते हैं। इस बारे में सौम्या ने एक भारी-भरकम पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आप लोगों से जो सपोर्ट मुझे मिल रहा है उसके लिए धन्यवाद। आप सभी मेरी दुआओं में रहेंगे। मैं दूर होने के कारण शायद अाप लोगों को जवाब नहीं दे पा रही हूं लेकिन मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी। मैं यह वायदा करती हूं कि मैं हमेशा स्ट्रांग रहूंगी। मैं वापसी जरूर करूंगी। मैं सभी को सुरक्षित देखना चाहती हूं। मैं अापको यह बताया चाहूंगी कि किसी पर भरोसा करने से पहले आप कुछ सोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जब सेफ हाउस में थी तब मैंने इन वेबसाइट्स के बारे में जाना जो बाहर रह रहे लोगों के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में आपको बता सकता है। इसकी बदौलत मैं यह जान सकी कि मैं किस तरह के व्यक्ति से निपट रही हीं। यह काफी सरल सस्ती और 100 प्रतिशन भरोसे लायक है। काश मैंने इस बारे में देश छोड़ने से पहले जान लिया होता।’