scriptविदेश में बुरी फंसी गोविंदा की भांजी, सामने आया पति का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, कहा- काश! मुझे पहले पता होता | TV actress Soumya Seth Hints That Her husband Has Criminal History | Patrika News
TV न्यूज

विदेश में बुरी फंसी गोविंदा की भांजी, सामने आया पति का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, कहा- काश! मुझे पहले पता होता

हाल में सौम्या सेठ एक पोस्ट किया है जिससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि उनके पति का क्रिमिनल रिकॉर्ड है जिसके बारे में एक्ट्रेस को पहले नहीं पता था।

Apr 12, 2019 / 12:33 pm

Amit Singh

tv-actress-soumya-seth-hints-that-her-husband-has-criminal-history

tv-actress-soumya-seth-hints-that-her-husband-has-criminal-history

टीवी सीरियल ‘नव्या’ (Navya) से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Soumya Seth) की मैरिड लाइफ इन दिनों काफी मुश्किलों से घिरी हुई है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैंस को इशारा किया था। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके पति से जुड़ा नया खुलासा सामने आया है। पोस्ट के जरिए इस बात का पता चलता है कि एक्ट्रेस के पति का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था।

tv-actress-soumya-seth-hints-that-her-husband-has-criminal-history

सौम्या ने एक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट करते हुए अपने फैंस को बताया कि ऐसी कुछ साइट्स से आप लोगों के पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगा सकते हैं। इस बारे में सौम्या ने एक भारी-भरकम पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आप लोगों से जो सपोर्ट मुझे मिल रहा है उसके लिए धन्यवाद। आप सभी मेरी दुआओं में रहेंगे। मैं दूर होने के कारण शायद अाप लोगों को जवाब नहीं दे पा रही हूं लेकिन मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी। मैं यह वायदा करती हूं कि मैं हमेशा स्ट्रांग रहूंगी। मैं वापसी जरूर करूंगी। मैं सभी को सुरक्षित देखना चाहती हूं। मैं अापको यह बताया चाहूंगी कि किसी पर भरोसा करने से पहले आप कुछ सोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।’

 

View this post on Instagram

Thank you for the support. You guys have always been my blessings. Each and every one of you. I might be far away and not able to reply you all but please know I am grateful!! I promise I will be strong !! I will be back !! I’d like to see everyone safe hence I’d like you to know that there are resources you should use before you trust anyone When I was at safe house I learnt about these websites that offer info about people who live in the county and the crimes they have committed in the past One such website is findpeoplesearch.com Because of this I know exactly the kind of people I am dealing with. It’s easy inexpensive and 100% worth it. I wish I knew about this before I left India for the first time. Trust but verify!!

A post shared by Somya (@somyaseth) on

tv-actress-soumya-seth-hints-that-her-husband-has-criminal-history

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जब सेफ हाउस में थी तब मैंने इन वेबसाइट्स के बारे में जाना जो बाहर रह रहे लोगों के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में आपको बता सकता है। इसकी बदौलत मैं यह जान सकी कि मैं किस तरह के व्यक्ति से निपट रही हीं। यह काफी सरल सस्ती और 100 प्रतिशन भरोसे लायक है। काश मैंने इस बारे में देश छोड़ने से पहले जान लिया होता।’

Hindi News / Entertainment / TV News / विदेश में बुरी फंसी गोविंदा की भांजी, सामने आया पति का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, कहा- काश! मुझे पहले पता होता

ट्रेंडिंग वीडियो