TV न्यूज

एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में अकेले थे पिता, हुई ऐसी हालत, अस्पताल पहुंची तो खिसकी पैरों तले जमीन

उन्होंने बताया,’मेरी मम्मी ठाणे में मेरे पिता के साथ रहती हैं और मैं अंधेरी में रहती हूं।

Aug 12, 2019 / 06:28 pm

Mahendra Yadav

shweta gulati

टीवी एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी इस समय काफी परेशान और दुखी हैं। उनके पिता आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार श्वेता ने बतायाा, ‘9 अगस्त को मैं रिहर्सल कर रही थीं और मेरे पिता घर में अकेले थे। वह अचानक बेहोश हो गए और उनका दिल काफी कमजोर था। ऐसे में उन्होंने तय किया कि इस बारे में वह किसी को भी नहीं बताएंगे।’ साथ ही उन्होंने बताया,’मेरी मम्मी ठाणे में मेरे पिता के साथ रहती हैं और मैं अंधेरी में रहती हूं। मैं एक प्ले (अनन्या) में बिजी हूं। इस कारण से मैंने अपनी मम्मी को अपने पास बुला लिया था। शाम 7 बजे मेरी मम्मी ने उन्हें कई कॉल किए, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।’

 

काफी कॉल करने के बाद जब उनके पिता ने फोन उठाया तो कहा कि उनके पडोसी रामा को कॉल करो। इसके बाद एक्ट्रेस की मम्मी ने पडोसी को कॉल किया। जब पडोसी उनके घर पहुंचा और दरवाजा खोला तो श्वेता के पिता की हालत काफी खराब थी। वह उन्हें अस्पताल ले गया। वहां पता चला कि उन्हें स्ट्रोक आया था। ऐसे में डॉक्टर्स ने तुरंत सर्जरी की। श्वेता ने कहा, ‘मुझे इस बारे में तब पता चला जब मैं घर लौटी और देखा मेरी बहन मेरा इंतजार कर रही थीं।

 

एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में अकेले थे पिता, हुई ऐसी हालत, अस्पताल पहुंची तो खिसकी पैरों तले जमीन
जब श्वेता अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उनसे कहा कि ऑपरेशन हो गया है, लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। इस कारण अभी वो कुछ नहीं कह सकते हैं। श्वेता का पहला प्ले 10 अगस्त को था। पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं तो एक्ट्रेस के लिए परफॉर्म करना काफी मुश्किल था। प्रोड्यूसर्स ने उनसे शो कैंसिल करने के बारे में पूछा। हालांकि उन्होंने भारी मन से परफॉर्म किया।जब श्वेता अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उनसे कहा कि ऑपरेशन हो गया है, लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। इस कारण अभी वो कुछ नहीं कह सकते हैं। श्वेता का पहला प्ले 10 अगस्त को था। पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं तो एक्ट्रेस के लिए परफॉर्म करना काफी मुश्किल था। प्रोड्यूसर्स ने उनसे शो कैंसिल करने के बारे में पूछा। हालांकि उन्होंने भारी मन से परफॉर्म किया।

Hindi News / Entertainment / TV News / एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में अकेले थे पिता, हुई ऐसी हालत, अस्पताल पहुंची तो खिसकी पैरों तले जमीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.