scriptटीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड पर हैरान करने वाली बात आई सामने, दो रूममेट्स वहीं थी मौजूद | Tv actress sejal sharma suicide one more reason two flatmates were the | Patrika News
TV न्यूज

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड पर हैरान करने वाली बात आई सामने, दो रूममेट्स वहीं थी मौजूद

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा (Sejal Sharma) की सुसाइड पर हुआ बड़ा खुलासा
सेजल की सुसाइड के दौरान रूम मेट्स वहीं थी मौजूद
रूम बंद करने के बाद की आत्महत्या!

Jan 25, 2020 / 03:31 pm

Neha Gupta

,

,

नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा (Sejal Sharma) के अचानक आत्महत्या करने के बाद कई सारे सवाल उठने लगे हैं। सेजल टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में नज़र आती थीं लेकिन उनकी सुसाइड की खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। सेजल का शव मुंबई में उनके घर पर पाया गया जहां एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया। लेकिन अभी भी कई तरह के नए सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जब सेजल के दोस्तों से पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई है।

दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा की आत्महत्या पर क्लोज़ फ्रेंड ने किया खुलासा, बताई असल वजह

sejal-sharma-1579875465-770x433.jpeg

सेजल शर्मा (Sejal Sharma) की सुसाइड को फिलहाल तो पुलिस ने एक्सिडेंटल केस के रूप में दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सेजल के आत्महत्या के दौरान उनकी रूम मेट भी वहां मौजूद थीं जो बहुत हैरान करने वाला है। जिस वक्त सेजल ने सुसाइड किया उस समय उनकी दोनों रूम पार्टनर्स वहीं पर थी। उस दिन सेजल की दोनों से किसी बात पर बहस हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपना कमरा बंद कर लिया था और जब रूम खोला गया तो वो मृत मिली। वहीं पर पास में एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उन्होंने किसी को इसका दोषी नहीं ठहराया है।

 

sejal-sharma-dil-toh-happy-hai-ji.jpeg

इससे पहले ये भी खबर सामने आई थी कि सेजल (Sejal Sharma) अपने पापा के स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान थीं। उनके पिता को कैंसर था ये बात जब से सेजल को पता चली थी वो काफी परेशान रहने लगी थी और डिप्रेशन में जा रही थी। सेजल के दोस्त ने जानकारी दी थी कि वो अपने पिता की सेहत को लेकर बहुत परेशान रहा करती थी, वो ठीक नहीं थी। सेजल ने टीवी सीरियल में काम करने के अलावा कई ऐड में भी किया था।

Hindi News / Entertainment / TV News / टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड पर हैरान करने वाली बात आई सामने, दो रूममेट्स वहीं थी मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो