
Sara Khan on Drug Case
नई दिल्ली | बॉलीवुड में चल रहे ड्रग विवाद (Drug Issue) में सिर्फ फिल्मी सितारों ही नहीं बल्कि टीवी स्टार्स भी निशाने पर हैं। इसी को लेकर हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) और उनके को-स्टार रह चुके अंगद हसीजा (Angad Hasija) का नाम भी सामने आया था। मीडिया में ऐसी कई खबरें चली कि ड्रग मामले में सारा खान एनसीबी (NCB) के निशाने पर हैं। जबकि जांच एजेंसी की तरफ से उन्हें अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। इसी को लेकर हाल ही में सारा खान सामने आई और उन्होंने बताया कि ये खबर सामने आने के बाद उनका क्या हाल हो गया था। उन्होंने कहा कि सुसाइड तक के ख्याल उनके मन में आने लगे थे।
दरअसल, सारा का कहना ड्रग मामले (Drug case) में उनका नाम आने से वो बहुत हैरान रह गई थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। सारा के साथ एक्टर अंगद हसीजा का नाम भी ड्रग केस में आया था। मीडिया में दोनों को लेकर ऐसी कई खबरें चली जिसको लेकर सारा डिप्रेशन (Depression) में चली गई थीं। इस दौरान उन्हें आत्महत्या करने तक के ख्याल आए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग मुझे ट्रोल करने लगे। खरी-खोटी सुनाने लगे। कई लोगों ने कहा कि मैं ड्रग एडिक्ट (Drug addict) हूं जबकि मैंने अपनी लाइफ में ऐसा कोई भी गलत काम नहीं किया है।
सारा ने बताया कि उन्हें अंगद ने ही फोन करके मीडिया में खबरें चलने की जानकारी दी थी। जिसके बाद वो बहुत ज्यादा अपसेट हो गईं। उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया से कई फोन आने लगे हालांकि मैंने तुरंत अपनी लीगल टीम की सलाह ली। सारा ने बताया कि वो आज जिस मुकाम पर हैं वहां बहुत मेहनत करके पहुंची हैं लेकिन इस अफवाह ने उनके करियर को मुश्किल में डाल दिया। उनके हाथ से तीन प्रोजेक्ट चले गए। उन्होंने एक मैसेज देते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर हमें तुरंत रिएक्ट नहीं करना चाहिए। दूसरों की बहन-बेटी को भी सम्मान देना चाहिए। हालांकि सारा इन दिनों 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' सीरियल की शूटिंग कर रही हैं।
Published on:
03 Oct 2020 02:40 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
