TV न्यूज

2 बच्चों की मां अपनी लाइफ में रोमांस कर रही मिस, कहा- अब एनर्जी नहीं

टीवी की फेमस एक्ट्रेस जो दो बच्चों की मां है अपनी लाइफ में पति के साथ रोमांस टाइम को मिस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चे होने के बाद अब उनमें एनर्जी नहीं होती, लेकिन वह अपने पति के साथ रोमांटिक टाइम बहुत मिस करती हैं।

मुंबईMay 04, 2024 / 04:27 pm

Gausiya Bano

रुबीना दिलैक

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहु़ड की जर्नी एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, मां बनने के बाद वह अपनी लाइफ में पति अभिनव शुक्ला के साथ रोमांटिक मोमेंट्स को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं। उनका कहना है कि वह पहले की तरह रोमांस करना चाहती हैं, लेकिन अब उनमें एनर्जी नहीं है।

रुबीना दिलैक ने क्या कहा?

रुबीना दिलैक ने अपने टॉक शो ‘किसी ने बताया नहीं- द मामाकाडो शो’ में बताया कि जुड़वां बच्चे होने के बाद वह अभिनव के साथ रोमांटिक टाइम बहुत मिस करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं और अभिनव रोमांटिक फोटोज शेयर नहीं करते हैं, लेकिन हम इंटीमेट प्राइवेट टाइम गुजारते हैं। हम एक-दूसरे को चिढ़ाते थे, टच करते और बहुत रोमांस करते थे, लेकिन अब हम बोलते हैं कि तुम ये बच्चा पकड़ो, मैं इसको लेती हूं। मुझे अभिनव के साथ पुराने दिन बहुत याद आते हैं। मैं अभिनव से कहती हूं कि मुझे उसे हग करना, साथ सोना ये सब बहुत मिस कर रही हूं, लेकिन मुझमें अब एनर्जी नहीं है।”

यह भी पढ़ें

परिणीति चोपड़ा का बदल गया चेहरा, Video हुआ वायरल


रुबीना दिलैक का वर्कफ्रंट

रुबीना दिलैक ने फिलहाल टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लिया हुआ है। एक्ट्रेस को टीवी सीरियल छोटी बहू से लोकप्रियता मिली थी। वह शक्ति सीरियल में भी नजर आईं थीं, जो काफी हिट था। इसके अलावा रुबीना ने सलमान खान का शो बिग बॉस 14 की ट्रॉफी भी अपने नाम की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / TV News / 2 बच्चों की मां अपनी लाइफ में रोमांस कर रही मिस, कहा- अब एनर्जी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.