रुबीना दिलैक ने क्या कहा?
रुबीना दिलैक ने अपने टॉक शो ‘किसी ने बताया नहीं- द मामाकाडो शो’ में बताया कि जुड़वां बच्चे होने के बाद वह अभिनव के साथ रोमांटिक टाइम बहुत मिस करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा,"
मैं और अभिनव रोमांटिक फोटोज शेयर नहीं करते हैं, लेकिन हम इंटीमेट प्राइवेट टाइम गुजारते हैं। हम एक-दूसरे को चिढ़ाते थे, टच करते और बहुत रोमांस करते थे, लेकिन अब हम बोलते हैं कि तुम ये बच्चा पकड़ो, मैं इसको लेती हूं। मुझे अभिनव के साथ पुराने दिन बहुत याद आते हैं। मैं अभिनव से कहती हूं कि मुझे उसे हग करना, साथ सोना ये सब बहुत मिस कर रही हूं, लेकिन मुझमें अब एनर्जी नहीं है।” यह भी पढ़ें