38 साल की फेमस एक्ट्रेस मोना सिंह लेंगी सात फेरे, गुपचुप तरीके से दिसंबर में शादी?
•Nov 07, 2019 / 03:44 pm•
Riya Jain
'जस्सी जैसी कोई नहीं' से चर्चा में आई टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं।मोना इसी साल दिसंबर में शादी कर सकती हैं। खबरों की मानें तो वे पिछळे एक साल से रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही साथ फेरे लेने वाली हैं।
हालांकि मोना ने अब तक शादी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जब वेबसाइट ने इस बारे में मोना से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा।
इस बारे में पूछे जाने पर मोना ने बताया,' अभी मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ नहीं है।'
आपको बता दें कि मोना का नाम इससे पहले करण ओबेरॉय से जुड़ चुका है। दोनों ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में साथ में काम किया था। हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / 38 साल की फेमस एक्ट्रेस मोना सिंह लेंगी सात फेरे, गुपचुप तरीके से दिसंबर में शादी?