TV न्यूज

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति से गुस्से में लिया था तलाक, सालों बाद फिर से कर रह हैं डेट

टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर (Daljeet Kaur) फिर से पति शलीन भनोट (Shaleen Bhanot) को कर रही है डेट
सुख सालों पहले पति से लिया था तलाक

Jan 15, 2020 / 03:17 pm

Shweta Dhobhal

दलजीत कौर और शलीन भनोट को कर रह हैं डेट

नई दिल्ली। टेलीविज़न की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर (Daljeet Kaur) आजकल काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। टीवी पर आने वाले मशहूर शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ (Guddan Na Ho Payega ) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। आपको बता दें कि अपनी टीवी करियर के दौरान दलजीत ने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है और दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। दलजीत स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई है।

 

दिलजीत कौर फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, दलजीत कौर ने 2009 में अपने बॉयफ्रेंड शलीन भनोट (Shaleen Bhanot) से शादी कर ली थी। कुछ सालों बाद उनके रिश्तों में काफी दरार आने लगी और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। 2015 में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया था। जिसके बाद से दोनों ही अपनी जिंदगी जीने लगे थे। लेकिन फिर से कपल सुर्खियों में आ गया है।

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस एली अवराम ने बाथरूम सीट पर बैठकर कराया फोटोशूट, हो रही हैं जमकर ट्रोल

 

Daljeet kaur and shaleen bhanot

खबरों के मुताबिक चार सालों से पति से दूर दलजीत कौर एक बार फिर से अपने एक्स हैसबैंड शलीन भनोट (Shaleen Bhanot) को डेट कर रही हैं। आजकल दोनों को साथ में स्पॉट किया जा रहा है। आपको बता दें कि दिलजीत कौर का एक बेटा भी है जिसका नाम शराव (Sharav ) है।

Hindi News / Entertainment / TV News / टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति से गुस्से में लिया था तलाक, सालों बाद फिर से कर रह हैं डेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.