दिलजीत कौर फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, दलजीत कौर ने 2009 में अपने बॉयफ्रेंड शलीन भनोट (Shaleen Bhanot) से शादी कर ली थी। कुछ सालों बाद उनके रिश्तों में काफी दरार आने लगी और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। 2015 में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया था। जिसके बाद से दोनों ही अपनी जिंदगी जीने लगे थे। लेकिन फिर से कपल सुर्खियों में आ गया है।
ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस एली अवराम ने बाथरूम सीट पर बैठकर कराया फोटोशूट, हो रही हैं जमकर ट्रोल
खबरों के मुताबिक चार सालों से पति से दूर दलजीत कौर एक बार फिर से अपने एक्स हैसबैंड शलीन भनोट (Shaleen Bhanot) को डेट कर रही हैं। आजकल दोनों को साथ में स्पॉट किया जा रहा है। आपको बता दें कि दिलजीत कौर का एक बेटा भी है जिसका नाम शराव (Sharav ) है।