scriptपहले ली बीएमडब्ल्यू, अब खरीदा करोडों का घर, छोटी सी टीवी एक्ट्रेस कर रही बड़े धमाके | Patrika News
TV न्यूज

पहले ली बीएमडब्ल्यू, अब खरीदा करोडों का घर, छोटी सी टीवी एक्ट्रेस कर रही बड़े धमाके

माया नगरी मुंबई में अपना खुद का घर बनाना आसान नहीं होता। मगर एक टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) से, जो है तो बहुत छोटी है लेकिन मायानगरी में अपना खुद का घर उसने खरीद लिया है।

Feb 10, 2024 / 12:19 pm

Jaiprakash Gupta

e.jpg
1/6

फेमस टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) मायानगरी में अपना खुद का घर उसने खरीद लिया है।

snapinsta.jpg
2/6

पहले उन्होंने बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ली थी और अब + में अपना खुद का आशियाना बना लिया है।
यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ले रहीं दूसरे पति से भी तलाक? सोशल मीडिया से मिला ये बड़ा हिंट

h.jpg
3/6

21 साल की इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।

d.jpg
4/6

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी’ में दिख चुकी अनुष्का का ये बहुत बड़ा सपना था जो आज पूरा हो गया।

a.jpg
5/6

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस घर की कीमत करोड़ों रुपये में है। टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टा पर ये तस्वीरें शेयर की हैं और आते ही ये वायरल हो गई हैं। फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

i.jpg
6/6

आपको बता दें, ‘बालवीर’ और ‘यहां मैं घर घर खेली’ जैसे टीवी सीरियल्स के लिए इन्हें आज भी याद किया जाता है। अनुष्का सेन एक कोरियन प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / पहले ली बीएमडब्ल्यू, अब खरीदा करोडों का घर, छोटी सी टीवी एक्ट्रेस कर रही बड़े धमाके

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.