नुषा संग ब्रेकअप पर करण बताया कि ‘जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी उससे पहले ही वो अपने घर हरियाणा चले गए थे। उन्होंने बताया कि अनुषा संग उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है। वो दोनों आज भी साथ हैं। सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की खबरों से अनुषा काफी परेशान और इमोशनल हो रही हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मैं फिलहाल घर पर ही हूं।’
वहीं अनुषा ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस जैसी भयानक बीमीर से गुज़र रही है। वहीं कुछ लोग हमारे रिश्तें का मज़ाक सोशल मीडिया पर बना रहे हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी के पास के अपनी जिंदगी को जीने के लिए कुछ नए तरीके होंगे। उन्होंने पोस्ट में बताया कि उनके और करण के बीच सब कुछ ठीक हैं। बता दें MTV चैनल पर करण और अनुषा एक साथ शो लव स्कूल को होस्ट करते हैं।