TV न्यूज

टीवी शो ‘लव स्कूल’ की मोस्ट फेवरेट जोड़ी का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर खबरों से गरमाया बाज़ार

टीवी एक्टर करण कुंद्रा ( Karan Kundra ) का हुआ गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ( Anusha Dndekar ) संग ब्रेकअप!
करण और अनुषा ने बताया अफवाह

Apr 21, 2020 / 04:50 pm

Shweta Dhobhal

ब्रेकअप की खबरों पर बोले करण कुद्रां और अनुषा

नई दिल्ली। टीवी एक्टर करण कुंद्र ( Karan Kundra ) संग उनकी गर्लफ्रेंड MTV अनुषा दांडेकर ( Anusha Dandekar ) के ब्रेकअप को लेकर खबरें जोरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। काफी समय तक इन खबरों पर दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। लेकिन अब करण ने आगे आकर इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

नुषा संग ब्रेकअप पर करण बताया कि ‘जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी उससे पहले ही वो अपने घर हरियाणा चले गए थे। उन्होंने बताया कि अनुषा संग उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है। वो दोनों आज भी साथ हैं। सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की खबरों से अनुषा काफी परेशान और इमोशनल हो रही हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मैं फिलहाल घर पर ही हूं।’

वहीं अनुषा ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस जैसी भयानक बीमीर से गुज़र रही है। वहीं कुछ लोग हमारे रिश्तें का मज़ाक सोशल मीडिया पर बना रहे हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी के पास के अपनी जिंदगी को जीने के लिए कुछ नए तरीके होंगे। उन्होंने पोस्ट में बताया कि उनके और करण के बीच सब कुछ ठीक हैं। बता दें MTV चैनल पर करण और अनुषा एक साथ शो लव स्कूल को होस्ट करते हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / टीवी शो ‘लव स्कूल’ की मोस्ट फेवरेट जोड़ी का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर खबरों से गरमाया बाज़ार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.