TV न्यूज

कभी पैसे कमाने के लिए दर-दर भटकता था ये फेमस एक्टर, आज बना चुका है हर घर में पहचान

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता जय भानुशाली (jay bhanushali) एक्टिंग में कदम रखने से पहले सेल्समैनी करतेे थे….
 

Jul 22, 2019 / 01:35 pm

भूप सिंह

tv actor jay bhanushali

स्टार्स के मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले के अब तक आपने कई किस्से सुने होंगे। कोई वेटर की नौकरी करता था कोई अखबार बेचता था। लेकिन शायद ही आपने टीवी के पॉपुलर एक्टर जय भानुशाली (jay bhanushali) की लाइफ स्ट्रगल के बारे में नहीं सुना होगा। नहीं ना! तो आइए जानते हैं जय एक्टिंग में आने से पहले क्या करते थे…

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता जय भानुशाली (jay bhanushali) एक्टिंग में कदम रखने से पहले सेल्समैनी करतेे थे। इसके बाद जय ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत टीवी कॉमेडी सीरीज ‘धूम मचाले धूम’ से की। बाद में 2007 में उन्हें एकता कपूर के सीरियल कयामत में मौंका मिला। इस सीरियल से जय लोगों को बीच बहुत फेमस हो गए थे। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जय एक्टिंग से पहले सेल्समैन थे।

jay bhanushali

10वीं के बाद ही करने लगे थे पार्ट-टाइम जॉब
जय भानुशाली का कहना है, ‘मेरे पिता बैंक मैनेजर थे और हमेशा हमसे कहते थे कि तुम लोगों को यह पता होना चाहिए कि पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता है। मुझसे और मेरे भाईयों से 10वीं के बाद ही पार्ट-टाइम जॉब करने के लिए कह दिया गया था।’

पास्ट से मिली सीख
‘मैंने अपने पापा के कहे अनुसार वैसा ही किया। मैंने किताबें बेचीं और कुछ शू ब्रैंड्स के लिए बतौर सेल्समैन भी काम किया लेकिन मुझे ये काम बिलकुल पसंद नहीं आया।’ जय को अपनी गुजरी जिंदगी से कभी शिकायत कोई शिकायत नहीं रही, बल्कि वो अपने उस अनुभव को ही एक सीख मानते हैं। उनका मानना है कि ऐसी सीख ही उन्हें जमीन पर रहना सिखाती हैं। फिलहाल जय की पत्नी माही विज प्रेग्नेंट हैं। जय और माही आखिरी बार एक साथ ‘किचन चैम्पियन’ सीजन 5 में एक साथ नजर आए थे। जय इन दिनों सिंगिंग शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ को होस्ट कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / कभी पैसे कमाने के लिए दर-दर भटकता था ये फेमस एक्टर, आज बना चुका है हर घर में पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.