एक्टर चरित बालप्पा पर लगे गंभीर आरोप (TV Actor Charith Balappa Arrested)
एक्टर चरित बालप्पा पर 29 साल की एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे रिलेशनशिप में आने के लिए मजबूर किया और प्राइवेट तस्वीरें लीक करने की धमकी भी दी। साथ ही बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत कई अपराधों का हवाला देते हुए मामला दर्ज कर चरित बालप्पा को गिरफ्तार कर लिया है। अब एक और एक्ट्रेस ने चरित पर धोखे से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। चरित अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया जहां वो लड़की रह रही थी और उसे परेशान किया। साथ ही लड़की ने चरित पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की और ये गिरफ्तारी 29 साल की एक्ट्रेस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है। यह भी पढे़ें: Deva Shahid Kapoor: फिल्म ‘देवा’ में ऐसा होगा शाहिद कपूर का लुक, खूंखार अंदाज देख फैंस हुए बेताब
पहले से शादीशादा थे चरित बालप्पा (Actor Charith Balappa)
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, “चरित बालप्पा ने पैसे नहीं देने पर मुझे निजी तस्वीरें और वीडियो लीक करने की धमकी दी थी। और मुझे नहीं पता था कि चरित पहले से शादीशुदा है। मैं उससे 2017 में मिली थीं। उसके बावजूद भी वह दूसरी लड़कियों को अपने साथ फिजिकल रिलेशन में आने के लिए मजबूर करता था।” FIR के अनुसार, महिला ने एक्टर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। शिकायत के आधार पर, राजराजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में जानबूझकर चोट पहुंचाने, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, परेशान करने, यौन उत्पीड़न और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।