सना के मौलवी से शादी करने पर लोग हैरान रह गए थे। हालांकि उनके फैंस ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया। सना ने सभी सेलेब्स को अपने इंस्टाग्राम (Sana Khan Instagram) से अनफॉलो भी कर दिया। यहां तक कि सना अपने निकाह के बाद किसी भी ग्लैमरस कपड़ों में अभी तक नहीं दिखाई दी है। लेकिन ट्रोलर्स (Trollers) को उनके इस अंदाज से भी शिकायत है। लोग सना और उनके पति पर सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि दोनों इस्लाम का मजाक बना रहे हैं। इस्लाम में औरतों को पर्दे में रहने को कहा गया है।
एक यूजर ने लिखा- मुफ्ती साहब, इस्लाम में कहां से औरत को मर्दाना लिबास पहनना जायज हो गया। तो दूसरे यूजर ने लिखा- सहमत हूं इस मुफ्ती के कारण दूसरे मुफ्ती का नाम खराब होगा। ये सिर्फ नाम के मुफ्ती हैं वरना अपनी पत्नी को तो सोशल मीडिया पर ही नहीं रखते। धर्म के नाम पर कई लोग अनस और सना को अलग-अलग सलाह भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने अनस के लिए लिखा- आप आलिम हो, कोई फिल्मी हीरो नहीं। आपने सना को इस्लाम का रास्ता बताया या आप खुद उस रास्ते से दूर चले गए। एक और यूजर ने अनस को शैतान तक बता डाला। जाहिर है कि धर्म के कट्टर लोगों को अनस और सना की तस्वीरें रास नहीं आ रही हैं। बता दें कि सना ने 20 नवंबर को मुफ्ती अनस सैयद से शादी की थी।