
most handsome TV actors
बॉलीवुड में बहुत से हैंडसम एक्टर्स हैं। लड़कियां इनकी दीवानी हैं। लेकिन टीवी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक हैंडसम एक्टर्स हैं। इनकी फैन फॉलाइंग बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं है। लड़कियां इनकी एक झलक पाने को तरसती हैं। आइए जानते हैं ऐसे टीवी के ऐसे 5 हैंडसम एक्टर्स के बारे में जो किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं।
हर्षद चोपड़ा:
हर्षद चोपड़ा टीवी के मशहूर एक्टर हैं। लुक्स के मामले में ये किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं। इसी वजह से इनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। इन्होंने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरूआत सीरियल 'ममता' से की थी। वहीं टीवी पर सीरीयल 'बेपनाह' ये इनको काफी फेम मिली।
गौतम रोड़े:
टीवी एक्टर गौतम रोड़े इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। वह कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। बता दें कि उनके ‘बा बहु और बेबी’, ‘लकी’, ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे सीरियल काफी फेमस हुए। फिलहाल वे 'काल भैरव रहस्य 2' में नजर आ रहे हैं।
शरद मल्होत्रा:
इस लिस्ट में टीवी के जाने-माने अभिनेता शरद मल्होत्रा का भी नाम है। शरद ने अपने कॅरियर की शुरुआत 'बनूं मैं तेरी दुल्हन से' की थी। अब तक वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं।
बरुन सोबती:
टीवी के पॉपुलर एक्टर बरुन सोबती का भी नाम इस लिस्ट में है। वह टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। बरुन ने अपने कॅरियर की शुरूआत सीरीयल श्रद्धा से की थी।
अरिजीत तनेजा:
चैनल V के पॉपुलर शो ‘द सीरियल’ से कॅरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता अरिजीत तनेजा भी लुक्स के मामले में किसी से कम नहीं हैं। बता दें कि ये MTV के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 6’ के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।
Updated on:
30 Dec 2018 08:02 pm
Published on:
30 Dec 2018 07:48 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
