TV न्यूज

टोनी कक्कड़ के साथ नए म्यूजिक वीडियो Tera Suit को लेकर अली गोनी और जैस्मिन भसीन हो रहे हैं ट्रेंड, फैंस ने बरसाया प्यार

जैस्मिन भसीन और अली गोनी के म्यूजिक वीडियो का हुआ ऐलान
टोनी कक्कड़ के गाने तेरा सूट में आएंगे नजर
फैंस अली और जैस्मिन को साथ देखने के लिए हुए बेकरार

Mar 05, 2021 / 05:16 pm

Neha Gupta

Tera Suit

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट्स रह चुके अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। दोनों ने शो के दौरान ही अपनी दोस्ती के बाद प्यार का इजहार किया और अब उनका रिश्ता ऑफिशियल हो चुका है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद अली और जैस्मिन कुछ दिनों के लिए हॉलीडे मनाने गए थे। अब दोनों का साथ में एक म्यूजिक वीडियो आ रहा है। अली और जैस्मिन का गाना आने वाला है इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। पहली बार अली और जैस्मिन किसी गाने में एक साथ नजर आएंगे जिसे टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) गाएंगे।

Kangana Ranaut ने तापसी और अनुराग के घर आईटी रेड के बाद कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई, दंगो के लिए मिला था ब्लैक मनी?

जैस्मिन और अली के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज

टोनी कक्कड़ ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। टोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तेरा सूट (Tera Suit) गाने का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी दिखाई दे रहे हैं। ये म्यूजिक वीडियो 8 मार्च को रिलीज होने वाला है।

https://twitter.com/hashtag/TeraSuit?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जैस्मिन और अली को साथ देखने के लिए फैंस में बढ़ा क्रेज

टोनी ने अली और जैस्मिन के गाने की जानकारी फैंस को दी उनकी एक्साइटमेंट का लेवल बहुत बढ़ गया है। ट्विटर पर अली और जैस्मिन का नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है ये खबर आग की तरह फैल गई है। तेरा सूट जैसली के साथ लगातार ट्रेंड कर रहा है। फैंस अली और जैस्मिन को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं।

टोनी कक्कड़ के गाने पर उठाया सवाल

वहीं कई यूजर्स अली और जैस्मिन के गाने में टोनी कक्कड़ की आवाज को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि टोनी के सारे एक जैसे ही होते हैं। तो क्या तेरा सूट भी उसी धुन पर सुनाई देने वाला है। गौरतलब हो कि टोनी अपने पिछले गाने बूटी शेक के चलते बुरी तरह से ट्रोल हुए थे। हालांकि फैंस जैस्मिन और अली को एक साथ किसी गाने में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। गाने की थीम क्या होगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Hindi News / Entertainment / TV News / टोनी कक्कड़ के साथ नए म्यूजिक वीडियो Tera Suit को लेकर अली गोनी और जैस्मिन भसीन हो रहे हैं ट्रेंड, फैंस ने बरसाया प्यार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.