उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारे दर्शक शो (डायन) को पसंद करते हैं और मैं आश्वस्त हूं कि इस नई शुरुआत को सभी सराहेंगे और कोई अटकलें नहीं लगेंगी।’ टीना ने इससे पहले दावा किया था कि मोहित को निर्माताओं ने अपना बर्ताव सुधारने के लिए चेतावनी दी है।
शो ‘डायन’ एक अलौकिक ड्रामा सीरिज है, जिसे बालाजी टेलीफिल्मस के बैनर तले एकता कपूर ने बनाया है। मोहित की बदसलूकी से परेशान होकर टीना सेट पर रो भी पड़ी थीं। बताते चलें कि मोहित को शो ‘स्प्लिट्सविला’ से पहचान मिली थी और इसके बाद वो ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘बेइंतहा’, ‘जमाई राजा’ जैसे कई शोज़ में दिखाई दिए हैं।