
the-kapil-sharma-show-salman-khan-talk-about-nepotism
The Kapil Sharma Show में इस शनिवार को कैटरीना कैफ संग सलमान खान मेहमान बनकर पहुंचे। शो में दोनों सितारों ने खूब मस्ती की। बता दें कि इस शो से सलमान का एक और खास रिश्ता है। दरअसल दबंग खान इस शो के निर्माता भी हैं। इसे लेकर भी कपिल ने सलमान के हंसी मजाक किया।
सलमान जैसे ही शो में एंट्री हुई कपिल ने हंसते हुए कहा, भाई आपने दुकान खोलकर दी थी, ठीक-ठाक तो चल रही है। सलमान ने कहा, हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने सब संभाला हुआ है। लेकिन इसी दौरान सलमान ने कपिल शर्मा पर नेपोटिज्म का आरोप भी लगा दिया।
दरअसल शो में जैसे ही चंदू ने सलमान खान को कहा कि कपिल की वैनिटी वैन में फ्रूट्स रखे जाते हैं और मुझे कुछ नहीं दिया जाता। सलमान खान ने इसपर हंसते हुए कहा, 'अच्छा तुम्हें वैनिटी वैन भी मिली हुई है। करो सब मेरे पैसों की बर्बादी।'इसपर कपिल ने कहा, 'सलमान भाई ये चंदू मेरे बचपन का दोस्त है इस वजह से शो में रखा है। यह सुनकर सलमान ने कहा, अच्छा तो मेरे ही शो में नेपोटिज्म फैला रखा है। मेरे ही नाम पर सब हो रहा है।'
Published on:
02 Jun 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
