scriptThe Kapil Sharma Show के पहले एपीसोड की लाइव शूटिंग…watch VIDEO | The Kapil Sharma Show kick-starts first episode with Shah Rukh Khan. see photo and watch video | Patrika News
TV न्यूज

The Kapil Sharma Show के पहले एपीसोड की लाइव शूटिंग…watch VIDEO

लाइव शूटिंग में शाहरुख खान ने कपिल शर्मा के छुड़ाए छक्के…तो सुनील ग्रोवर ने दिल्ली लेडीज पुलिस बनकर कपिल पर बरसाए डंडे…

Apr 12, 2016 / 03:54 pm

dilip chaturvedi

kapil sharma

kapil sharma

मुंबई। कपिल शर्मा के नए शो का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपीसोड की लाइव शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इसकी लाइव शूटिंग कहां हुई? तो लीजिए हम आपकी जिज्ञासा को शांत कर देते हैं। इसकी लाइव शूटिंग देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई। इस मौके पर शाहरुख खान भी मौजूद थे। शाहरुख दिल्ली वासियों से लाइव रूबरू हुए। जी हां, सोमवार को कपिल शर्मा ने दिल्ली में इसकी लाइव शूटिंग की। इसका पहला एपिसोड सोनी टीवी पर 23 अप्रेल से प्रसारित होगा, जिसमें पहले मेहमान के रूप में नजर आएंगे बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान।

कपिल ने ट्वीट की तस्वीर…
दिल्ली के लाल किले और इंडिया गेट के डिजाइन के सेट के बीच कपिल शर्मा की एंट्री किसी सुपर स्टार से कम नहीं थी। शाहरुख ने एंट्री के साथ ही कपिल के छक्के छुड़ाने शुरू कर दिए। शो में सुनील ग्रोवर ने दिल्ली की लेडीज पुलिस बनकर कपिल को खूब डंडे लगाए। शो में दिल्ली के सरकार के ऑड ईवन, केजरीवाल के मफलर की भी जमकर खिंचाई की गई। शाहरुख खान ने इस पहले एपिसोड में अपनी आगामी फिल्म फैन का प्रमोशन करते नजर आएंगे, जो 15 अप्रेल को रिलीज होनेवाली है। कपिल के अलावा, उनकी टीम के दूसरे सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रवर्ती, सुनील ग्रोवर, अली असगर और कीकू शारदा ने भी शाहरुख के साथ पहले एपिसोड की शूटिंग की।




Hindi News / Entertainment / TV News / The Kapil Sharma Show के पहले एपीसोड की लाइव शूटिंग…watch VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो