राहा कपूर और रणबीर कपूर
वो राहा के साथ कुछ बेहतरीन पलों के साथ प्यारे पल बिताते हैं। जब रणबीर बेटी राहा से पूछते हैं- ‘क्या तुम अलमारी में रखे कपड़ों को छूना चाहती हो?’ राहा कहती है ‘हां’ और वे दोनों जाकर कपड़ों और शर्ट के साथ अपना पसंदीदा खेल खेलते हैं। यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह के बीच Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर लिया ये प्रण
राहा के लिए सीखी लोरी
रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा से कहते हैं- ‘देखो, ये मखमल है। ये कॉटन है। आलिया ने कहा उनको साथ में देखना बहुत प्यारा और प्यारा लगता है। शो के दौरान आलिया ने कहा कि रणबीर ने तो राहा के लिए मलयालम में लोरी भी सीखी है। यह भी पढ़ें