script‘डॉ हाथी’ ने सर्जरी से कम किया था 80 Kg वजन, आज दिल का दौरा पड़ने से हो गई मौत | tarak mehta ulta chashma actor dr hathi surgery 80 kg weight loss | Patrika News
TV न्यूज

‘डॉ हाथी’ ने सर्जरी से कम किया था 80 Kg वजन, आज दिल का दौरा पड़ने से हो गई मौत

टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कविराज का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया

Jul 09, 2018 / 03:28 pm

Amit Singh

kavi kumar

kavi kumar

टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कविराज का आज दिल का दौरा पड़ने से दुनिया से चल बसे।अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को हंसाने वाले कव‍ि कुमार काफी वक्त से ‘तारफ मेहता का चश्मा’ से जुड़े थे।

वजन के कारण चर्चा में

डॉक्टर हाथी, शो में सबसे ज्यादा अपने वजन की वजह से चर्चा में रहते थे। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि एक्टर आजाद कभी अपने मोटापे से परेशान थे। रोजाना के काम कर पाना भी मुश्क‍िल था। वो एक वक्त मोटापे से इतने बीमार हो गए थे कि वेंटीलेटर पर चले गए थे। तब उनकी मुलाकात एक डॉक्टर से हुई। उन्होंने सर्जरी के जर‍िए वजन कम करने की सलाह दी।

इस एक्ट्रेस से होने वाली थी सलमान की शादी, छप गए थे कार्ड लेकिन.., नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

 

tarak mehta ulta chashma

इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

एक्टर ने इस सलाह को माना और फिर मानो चमत्कार हो गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये पूरा वाकया बताते हुए कहा था, ‘सर्जरी से मेरा 80 किलो कम हो गया था। मानो मेरा जीवन बदल गया। वजन कम होने के बाद मैंने नए स‍िरे से जीवन को शुरू किया। मुझे देखने आने वाले लोग अक्सर हैरान हो जाते थे कि मैं कितना बदल गया हूं।’

कराई थी सर्जरी

कविराज ने साल 2010 में अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी कराई जिसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।उन्हें घर-घर तक अपने इस किरदार के लिए शोहरत मिली हुई थी। हाल ही में एक्टर के ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर में एक्टर ने कहा था, किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो. हर लम्हा जियो. एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है।

रूक नहीं रही ‘संजू’ की कमाई की रफ्तार, 10वें दिन के कलेक्शन ने उड़ाए सबके होश

 

tarak mehta ulta chashma
ट्वीट कर दी मौत की जानकारी:
बता दें कि कवि कुमार की मौत की जानकारी आरजे आलोक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में डॉ. हंसराज हाथी का हार्टअटैक से निधन हो गया है।’ वहीं कुछ दिन पहले ही एक्टर कवि ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो। हर लम्हा जियो।’
संजू’ की यह एक्ट्रेस 47 साल की उम्र में दिखाएगी अपने बोल्ड जलवे, स्विमसूट में..

tarak mehta ulta chashma

फिल्मों में किया काम:
कवि कुमार ने छोटे पर्दे के अलवा कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘मेला’ और परेश रावल के साथ फिल्म ‘फंटूश’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन सही मायने में उनको ‘तारफ मेहता का चश्मा’ से घर में मिली पहचान मिली।

इस तरह किया था 80 किलो वजन कम:
खबरों की मानें तो कवि कुमार ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। वजन कम होने के बाद उनकी जिंदगी काफी आसान हो गई थी। जो कि पहले काफी मुश्किलों भरी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया।’

शो की बात करें तो ये शो गुजराती में छपे एक कॉलम ‘दुनिया ने उन्धा चश्मा’ (Duniya Ne Undha Chashma) का हिस्सा है। इसे पत्रकार तारक मेहता ने गुजराती की साप्ताहिक पत्रिका ‘चित्रलेखा’ के लिए लिखा था। वहीं ये शो करीब 10 साल पहले 28 जुलाई, 2008 में आॅन एयर हुआ था।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘डॉ हाथी’ ने सर्जरी से कम किया था 80 Kg वजन, आज दिल का दौरा पड़ने से हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो