इस मामले में सलमान को कॉपी कर रहे हैं रणवीर सिंह, दिलचस्प तस्वीरें आईं सामने
बिना पत्नी बच्चों के साथ विदेश में हॉलीडे मना रहे हैं ऋतिक रोशन, एडवेंचरस वीडियो आया सामने
प्रियंका साड़ी में लगती हैं बेहद हॉट एंड बोल्ड, यहां देखें उनके देसी अंदाज की 5 तस्वीरें
बालविवाह करने वाली ये एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में बनी मां, 2 साल बाद हो गया था तलाक
ट्वीट कर दी मौत की जानकारी:
बता दें कि कवि कुमार की मौत की जानकारी आरजे आलोक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में डॉ. हंसराज हाथी का हार्टअटैक से निधन हो गया है।’ वहीं कुछ दिन पहले ही एक्टर कवि ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो। हर लम्हा जियो।’
फिल्मों में किया काम:
कवि कुमार ने छोटे पर्दे के अलवा कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘मेला’ और परेश रावल के साथ फिल्म ‘फंटूश’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन सही मायने में उनको ‘तारफ मेहता का चश्मा’ से घर में मिली पहचान मिली।
इस तरह किया था 80 किलो वजन कम:
खबरों की मानें तो कवि कुमार ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। वजन कम होने के बाद उनकी जिंदगी काफी आसान हो गई थी। जो कि पहले काफी मुश्किलों भरी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया।’
शो की बात करें तो ये शो गुजराती में छपे एक कॉलम ‘दुनिया ने उन्धा चश्मा’ (Duniya Ne Undha Chashma) का हिस्सा है। इसे पत्रकार तारक मेहता ने गुजराती की साप्ताहिक पत्रिका ‘चित्रलेखा’ के लिए लिखा था। वहीं ये शो करीब 10 साल पहले 28 जुलाई, 2008 में आॅन एयर हुआ था।