TV न्यूज

लोग सोच रहे थे प्रैंक कर रही है एक्ट्रेस, 45 मिनट के अंदर हुआ ऐसा हादसा जा सकती है जान

जब इस हादसे के बारे में एक्ट्रेस ने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को बताया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। उन सभी को लग रहा था की हम उन्हें पागल बना रहे हैं।

Apr 02, 2019 / 03:43 pm

Preeti Khushwaha

tanaz irani

टीवी की जानी मानी एक्टर्स तनाज और बख्तयार के ल‍िए अप्रेल फूल डे लाइफ में कभी न भूल पाने वाला दिन बन गया है। दरअसल, तनाज और बख्तयार के घर एक अप्रेल को आग लग गई थी, लेकिन पर‍िवार के दूसरे सदस्य अप्रेल फूल का मजाक समझ दर्द बांटने की बजाय हंसते नजर आए।

 

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस तनाज ने बताया, ‘बख्तयार और मैं कमरे में सो रहे थे। तभी बच्चों के कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक व्यक्त‍ि की जोर से चीखे सुनाई दीं। मैंने बख्तयार को कहा देखो क्या हुआ, जब वो देखकर लौटा तो उसकी हालत खराब थी। बख्तयार जल्दी पैन‍िक होने वाला इंसान नहीं है, लेकिन आग को देखकर मैं और बख्तयार दोनों शॉक हो गए। इसके बाद आग को कंबल, किचन में यूज होने वाले नैपकिन से बुझाने में पड़ोस‍ियों ने मदद की। इसके बाद बख्तयार ने र‍ियल हीरो की तरह पूरी आग को संभाला। शुक्रिया ईश्वर का जो फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई। पूरी आग पर तकरीबन 45 मिनट बाद काबू पाया गया।

Tanaaz Irani and Bakhtiyar Irani

तनाज ने आगे बताया, ‘जब इस हादसे के बारे में हमने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को बताया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। उन सभी को लग रहा था की हम उन्हें पागल बना रहे हैं। लेकिन जब उन्हें इस बात सही में अंदाजा हुआ तो वही शॉक्ड रह गए।

Hindi News / Entertainment / TV News / लोग सोच रहे थे प्रैंक कर रही है एक्ट्रेस, 45 मिनट के अंदर हुआ ऐसा हादसा जा सकती है जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.