एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस तनाज ने बताया, ‘बख्तयार और मैं कमरे में सो रहे थे। तभी बच्चों के कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक व्यक्ति की जोर से चीखे सुनाई दीं। मैंने बख्तयार को कहा देखो क्या हुआ, जब वो देखकर लौटा तो उसकी हालत खराब थी। बख्तयार जल्दी पैनिक होने वाला इंसान नहीं है, लेकिन आग को देखकर मैं और बख्तयार दोनों शॉक हो गए। इसके बाद आग को कंबल, किचन में यूज होने वाले नैपकिन से बुझाने में पड़ोसियों ने मदद की। इसके बाद बख्तयार ने रियल हीरो की तरह पूरी आग को संभाला। शुक्रिया ईश्वर का जो फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई। पूरी आग पर तकरीबन 45 मिनट बाद काबू पाया गया।
तनाज ने आगे बताया, ‘जब इस हादसे के बारे में हमने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को बताया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। उन सभी को लग रहा था की हम उन्हें पागल बना रहे हैं। लेकिन जब उन्हें इस बात सही में अंदाजा हुआ तो वही शॉक्ड रह गए।