TV न्यूज

‘तारक मेहता…’ के निर्माताओं ने शो के जरिए दी डॉ. हंसराज हाथी को श्रद्धांजली, देखें VIDEO

हाल ही में ‘तारक मेहता …’के निर्माताओं ने एक ऑफिशियल स्टेंटमेंट जारी कर कवि कुमार के मौत पर अफसोस जताया है।

Jul 12, 2018 / 02:23 pm

Amit Singh

tarak mehta ka ulta chasma

टीवी अभिनेता कवि कुमार आजाद, जो टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में डॉ. हंसराज हाथी के किरदार के लिए फेमस थे उनका 9 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जाता है कि कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी जिस कारण वह सीरियल के शूट में भी नजर नही आ रहे थे। हाल ही में शो के निर्माताओं ने एक ऑफिशियल स्टेंटमेंट जारी कर कवि कुमार के मौत पर अफसोस जताया है।निर्माताओं ने कहा, सीनियर एक्टर कवि कुमार आजाद के मौत पर हमें बहुत दुख है।’साथ ही सीरियल के निर्माताओं ने कवि कुमार को श्राध्दाजंली अर्पित करते हुए सीरियल का एक वीडियो शेयर किया है।

बड़ा खुलासा: हार्ट अटैक नहीं बल्कि इस वजह से हुई डॉ. हाथी की मौत, डॉ. ने बताई सच्चाई

 

सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताई मौत की वजह
डॉ. हंसराज हाथी की 8 साल पहले बैरिएट्रिक सर्जरी करने वाले डॉ. मुफी लाकडवाला ने वेबसाइट स्पॉटबॉय को बताया है कि डॉ. हाथी इसलिए अपना वजन नहीं घटाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि फिर काम नहीं मिलेगा। डॉ. मुफी ने बताया कि 8 साल पहले कवि कुमार उनके पास बिल्कुल मृत हालत में आए थे। इससे पहले उन्हें डॉ. मुफी ने कई बार बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन काम न मिलने के डर से वे ऐसा नहीं कराना चाहते थे। उस समय कवि कुमार का वजन 265 किलो था। इस वजन के साथ वे चल भी नहीं सकते थे. उन्हें 10 दिन तक वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, उन्हें इससे नहीं हटाया जा सकता था, क्योंकि वे इसके बिना सांस नहीं ले सकते थे।

संजू की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !

 

 

नहीं मानी थी डॉक्टर की सलाह
डॉ. मुफी ने बताया कि कुछ दिन बाद वे ठीक हो गए और उन्होंने 140 किलो वजन कम किया। वे सेट पर जाने लगे और नॉर्मल लाइफ जीने लगे। इसके बाद उन्हें दूसरी बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी गई, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए। इससे उनका वजन 90 किलो तक कम हो सकता था। कवि कुमार को लगा कि वे फिर बेरोजगार हो जाएंगे। डॉ. मुफी ने उन्हें पैडिंग का इस्तेमाल कर कैमरा फेस करने की सलाह दी, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद उनका वजन 20 किलो बढ़ गया। वे 160 किलो के हो गए थे। लेकिन वे अब भी बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं कराना चाहते थे।उम्मीद जताई जाती है कि यदि यह हो जाता तो आज डॉ. हाथी जिंदा होते।

सिंघम’ के बाद अब इस जबरदस्त रोल में धमाल मचाएंगे अजय देवगन, फिल्म का नाम सुन आमिर-अक्षय के भी छूटे पसीने!संजू की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘तारक मेहता…’ के निर्माताओं ने शो के जरिए दी डॉ. हंसराज हाथी को श्रद्धांजली, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.